ETV Bharat / sitara

कैमियो निभाने के खिलाफ नहीं हूं : भूमि

'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बताया कि छोटे किरदारों को निभाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बल्कि वह खुद को खुशकिस्मत समझती हैं कि उन्हें फिल्में मिल रही हैं.

Bhumi Pednekar, Bhumi Pednekar news, Bhumi Pednekar updates, Bhumi Pednekar said Not averse to playing cameos
कैमियो निभाने के खिलाफ नहीं हूं : भूमि
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:13 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' में स्पेशल अपीयरेंस में देखा जाएगा, जिस पर उनका कहना है कि वह फिल्मों में छोटे किरदारों को निभाने के खिलाफ नहीं हैं.

पढ़ें: दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर

भूमि ने कहा, 'मैं हमेशा कहानियों से प्रेरित होती हूं. एक कलाकार के तौर पर, मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे यह फिल्में मिलीं. मैं हमारी इंडस्ट्री द्वारा बनाए जाने वाले बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं. यह मेरी एक निजी महत्वाकांक्षा और लक्ष्य है, इसलिए अगर किसी बेहतरीन फिल्म को कैमियो किरदार निभाने के लिए मेरी जरूरत पड़ती है, तो मैं इसके खिलाफ नहीं जाऊंगी.'

30 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैमियो लेने का उनका कारण बेहद परिपक्व है और वह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल होना चाहती हैं.

'बाला' अभिनेत्री ने फिल्मों में अपनी पसंद के बारे में बताया कि, 'मैं कुछ दिलचस्प करने का अवसर प्राप्त करती रहती हूं.'

भूमि ने आगे कहा, वह बहुत आभारी हैं कि फिल्म निर्माताओं ने उन्हें अपनी परियोजनाओं का हिस्सा बनाया है.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, पिछले साल भूमि ने 'सांड की आंख', 'बाला' और 'पति, पत्नि और वो' के साथ तीन बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी थीं.

इस साल वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत भाग एक: द हॉन्टेड शिप' में कैमियो करती नजर आने वाली हैं. साथ ही वह 'दुर्गावती' में भी नजर आएंगी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' में स्पेशल अपीयरेंस में देखा जाएगा, जिस पर उनका कहना है कि वह फिल्मों में छोटे किरदारों को निभाने के खिलाफ नहीं हैं.

पढ़ें: दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर

भूमि ने कहा, 'मैं हमेशा कहानियों से प्रेरित होती हूं. एक कलाकार के तौर पर, मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे यह फिल्में मिलीं. मैं हमारी इंडस्ट्री द्वारा बनाए जाने वाले बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं. यह मेरी एक निजी महत्वाकांक्षा और लक्ष्य है, इसलिए अगर किसी बेहतरीन फिल्म को कैमियो किरदार निभाने के लिए मेरी जरूरत पड़ती है, तो मैं इसके खिलाफ नहीं जाऊंगी.'

30 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैमियो लेने का उनका कारण बेहद परिपक्व है और वह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल होना चाहती हैं.

'बाला' अभिनेत्री ने फिल्मों में अपनी पसंद के बारे में बताया कि, 'मैं कुछ दिलचस्प करने का अवसर प्राप्त करती रहती हूं.'

भूमि ने आगे कहा, वह बहुत आभारी हैं कि फिल्म निर्माताओं ने उन्हें अपनी परियोजनाओं का हिस्सा बनाया है.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, पिछले साल भूमि ने 'सांड की आंख', 'बाला' और 'पति, पत्नि और वो' के साथ तीन बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी थीं.

इस साल वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत भाग एक: द हॉन्टेड शिप' में कैमियो करती नजर आने वाली हैं. साथ ही वह 'दुर्गावती' में भी नजर आएंगी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.