मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग के दम पर सभी के दिलों में राज करती हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा.
फिल्मों में आने से पहले भूमि पर 13 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे उन्होंने चुकाया. इतना ही नहीं उन्हें फिल्म स्कूल से भी बाहर निकाल दिया गया था.
इतना सब कुछ होने के बाद भी भूमि ने कभी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि उन्हें एक्टर बनने के लिए कई जतन करने पड़े. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैंने अपने माता-पिता को समझाने की कोशिश की कि मैं एक्टर बनना चाहती हूं. मैंने आखिरकार हिम्मत जुटाकर उन्हें यह बात बता दी, वे खुश नहीं थे और मुझे लगा कि वे मेरे लिए प्रोटेक्टिव हो रहे हैं. मैंने फिल्म स्कूल जॉइन करने का फैसला किया. फीस बहुत ज्यादा थी तो मैंने लोन ले लिया.'
भूमि पेडनेकर ने आगे कहा, 'मैं फिल्म स्कूल में फेल हो गई थी इसलिए नहीं कि मैं अच्छी एक्टर नहीं थी बल्कि इस वजह से कि मैं अनुशासित नहीं थी. वह बहुत बड़ा झटका था. मेरे सिर पर 13 लाख रुपये लोन चुकाने का बोझ आ गया. जो कि बहुत बड़ी रकम थी.'
भूमि ने बताया कि उन्होंने फिर नौकरी की तलाश शुरू कर दी और उन्हें यश राज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग असिस्टेंट जॉब मिल गई. इस दौरान उन्हें फिल्म दम लगाके हइशा में काम करने का मौका मिला. जिसने उनकी जिंदगी को बदल कर रखा दिया और वह लगातार आगे बढ़ती गईं. फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले भूमि 'डॉली किट्टी और चमकते सितारे' में नजर आई थीं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. 'तख्त' एक मल्टीस्टारर फिल्म है.
पढ़ें : अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' हुआ
इसके अलावा वह फिल्म दुर्गावती में भी नजर आएंगी. जिसमें पहली बार वह अकेली स्टार हैं. जिसके कारण इस फिल्म लिए अभिनेत्री काफी उत्साहित भी हैं.