मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जल्दी ही अपनी नई फिल्म 'दुर्गावती' में दिखाई देंगी. यह फिल्म पूरी तरह से हीरोइन केंद्रित है. उनके पूरे कैरियर में पहली बार फिल्म की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बारे में वह दबाव महसूस नहीं कर रही हैं.
फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के वर्ष 2020 कैलेंडर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं भोपाल में दुर्गावती के लिए शूटिंग कर रही हूं. यह मेरे लिए एक नया नेरेटिव है, नई कहानी है. पहली बार मेरे कंधों पर पूरी फिल्म है और इससे जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है.'
दबाव महसूस किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हालांकि, पूरी फिल्म पहली बार मेरे कंधों पर है, लेकिन मैं दबाव में नहीं हूं. और जभी भी आप किसी भी फिल्म की शूटिंग करते हैं, तो थोड़ा दबाव होता ही है कि आप पिछली से अच्छा करें.'
इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा कर रहे हैं.
पढ़ें- दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर
हाल ही में, अभिनेत्री ने फोटो शेयर करने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी थी. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'इनके आशीर्वाद के साथ हमने #दुर्गावती को शुरू किया है. मैंने अपने करियर की सबसे खास फिल्म शुरू की है तो आप सबके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है.'
साझा की गई तस्वीर में वह मां दुर्गा की मूर्ति के पास बैठीं हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रही हैं और दुर्गा देवी के चरणों में आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गादेवी' का क्लैपबोर्ड रखा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फिल्म तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' की स्टोरीलाइन से प्रेरित है.
इसके अलावा 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही 'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' में भी अभिनेत्री ने अहम भूमिका निभाई है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)