मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज को आज दो साल पूरे हो गए.
अब इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू होनी वाली है. राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का टाइटल है 'बधाई दो'.
ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर भूमि और राजकुमार की एक फोटो शेयर करते हुए पुष्टि की है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू की जाएगी. हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
-
CONFIRMED... #RajkummarRao and #BhumiPednekar to star in #BadhaaiDo... Part of #BadhaaiHo franchise... Directed by Harshavardhan Kulkarni [director of #Hunterrr]... Produced by Junglee Pictures [#Talvar, #BareillyKiBarfi, #Raazi, #BadhaaiHo]... Starts Jan 2021. pic.twitter.com/8F7G4GE4rT
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CONFIRMED... #RajkummarRao and #BhumiPednekar to star in #BadhaaiDo... Part of #BadhaaiHo franchise... Directed by Harshavardhan Kulkarni [director of #Hunterrr]... Produced by Junglee Pictures [#Talvar, #BareillyKiBarfi, #Raazi, #BadhaaiHo]... Starts Jan 2021. pic.twitter.com/8F7G4GE4rT
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2020CONFIRMED... #RajkummarRao and #BhumiPednekar to star in #BadhaaiDo... Part of #BadhaaiHo franchise... Directed by Harshavardhan Kulkarni [director of #Hunterrr]... Produced by Junglee Pictures [#Talvar, #BareillyKiBarfi, #Raazi, #BadhaaiHo]... Starts Jan 2021. pic.twitter.com/8F7G4GE4rT
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 18, 2020
फिल्म को साल 2020 के जून में ही शेट पर आना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने शेड्यूल खराब कर दिया. जो कि अब अगले साल की शुरुआत में शुरू किया जाएगा.
फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी होंगे, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'हंटर' को डायरेक्ट किया था. हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,"मैं इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. पारिवारिक कॉमेडी सदाबहार होती है और यह मनोरंजन से परिपूर्ण होगी, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय किया जा सकता है. हमारा प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है और इसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी."
भूमि पेडनेकर ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा कर इस बात की खुशी जाहिर की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'बधाई हो' को रिलीज हुए दो साल हो गए. अलग कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. पिछले साल इसके सीक्वल की घोषणा की गई. खास बात है कि इस बार आयुष्मान और सान्या को राजकुमार राव और भूमि पेडनकर रिप्लेस कर रहे हैं.
पढ़ें : 'बधाई हो' की रिलीज को 2 साल पूरे, आयुष्मान ने बताई फिल्म की खासियत
वहीं इस बार राजकुमार बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में उनका किरदार एक दिल्ली के पुलिस वाले का है. जिसकी ड्यूटी महिला थाने में लगाई है. भूमि पेडनकर पीटी टीचर की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं, जो एक स्कूल में काम करने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.
'बधाई दो' की कहानी अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखी है.