मुंबई: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' आज सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ें: स्मृति ईरानी को 'थप्पड़' दिखाने के लिए उत्साहित हैं तापसी पन्नू
रिलीज से पहले ही कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर विक्की और निर्माताओं को फिल्म में उनके प्रयासों और प्रदर्शन के लिए सराहना की.
विक्की की कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए प्रशंसा की.
अभिनेत्री ने फिल्म का एक पोस्टर साझा किया और लिखा, 'आउटस्टैंडिंग' इस जरूर देखें. कैटरीना ने फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक की भी सराहना की.
'उरी' अभिनेता ने अभिनेत्री के पोस्ट को साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
बता दें, कुछ दिनों पहले विक्की और कैटरीना को अक्सर साथ में देखा जा रहा है, जिससे लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों कलाकार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने इसे अफवाह बताया.
लेकिन उनके डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर लगातार बनी हुई हैं.
फिल्म की बात करें तो ट्रेलर सस्पेंस और डर से भरपूर था. आज देखते हैं कि फिल्म दर्शकों को डराने में कितनी कामयाब होती है?
'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म का हिस्सा है जो कि बीच पर वीरान पड़े जहाज के इर्द-गिर्द घूमती है.
करण जौहर द्वारा निर्मित हॉरर-थ्रिलर फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं.
आज के दिन ही आयुष्मान खुराना की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा.