ETV Bharat / sitara

'भीमला नायक' का ट्रेलर रिलीज, पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती का दिखा दमदार एक्शन - bheemla nayak pawan and rana

Bheemla Nayak Trailer Release : पवन कल्याण और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म 'भीमला नायक' का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है.

bheemla nayak
भीमला नायक
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:13 PM IST

हैदराबाद : Bheemla Nayak Trailer Release : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो स्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म 'भीमला नायक' का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और दमदार सीन से भरपूर है. साउथ फिल्मों के एक्शन और स्टंट के तो लोगो वैसे ही फैन हैं. सागर के चंद्रा निर्देशित फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भीमला नायक' के निर्माताओं ने सोमवार (21) फरवरी को हैदराबाद के यूसुफगुडा पुलिस ग्राउंड में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट की व्यवस्था की थी, लेकिन आंध्र प्रदेश के मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के आकस्मिक निधन के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद यह भी साफ नहीं था कि फिल्म का ट्रेलर तय समयानुसार रिलीज होगा भी या नहीं. सागर के चंद्रा द्वारा अभिनीत, 'भीमला नायक' सेंसर बोर्ड से भी पास हो चुकी है और इसे सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती लीड रोल में दिखेंगे.

फिल्म का रन-टाइम लगभग 141 मिनट है. नायिका के रूप में नित्या मेनन और संयुक्ता मेनन की विशेषता वाली, फिल्म का निर्माण मशहूर बैनर- सीथारा एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है.

ये भी पढे़ं : शादी के बाद पहली बार सामने आए फरहान-शिबानी, मैचिंग जोड़े में खूब जंच रहा कपल

हैदराबाद : Bheemla Nayak Trailer Release : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो स्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म 'भीमला नायक' का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और दमदार सीन से भरपूर है. साउथ फिल्मों के एक्शन और स्टंट के तो लोगो वैसे ही फैन हैं. सागर के चंद्रा निर्देशित फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भीमला नायक' के निर्माताओं ने सोमवार (21) फरवरी को हैदराबाद के यूसुफगुडा पुलिस ग्राउंड में फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट की व्यवस्था की थी, लेकिन आंध्र प्रदेश के मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के आकस्मिक निधन के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद यह भी साफ नहीं था कि फिल्म का ट्रेलर तय समयानुसार रिलीज होगा भी या नहीं. सागर के चंद्रा द्वारा अभिनीत, 'भीमला नायक' सेंसर बोर्ड से भी पास हो चुकी है और इसे सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती लीड रोल में दिखेंगे.

फिल्म का रन-टाइम लगभग 141 मिनट है. नायिका के रूप में नित्या मेनन और संयुक्ता मेनन की विशेषता वाली, फिल्म का निर्माण मशहूर बैनर- सीथारा एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है.

ये भी पढे़ं : शादी के बाद पहली बार सामने आए फरहान-शिबानी, मैचिंग जोड़े में खूब जंच रहा कपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.