ETV Bharat / sitara

भारती सिंह की है इतनी कमाई, कभी स्कूल फीस भरने तक के नहीं थे पैसे

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:22 PM IST

भारती सिंह (Bharti Singh) देश की सबसे बड़ी महिला कॉमेडियन हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका यह सफर इतना संघर्षों से भरा था कि इसे पार करने के लिए कोई भारती सिंह जैसी ही शख्सियत हिम्मत जुटा सकती है.

भारती सिंह
भारती सिंह

हैदराबाद : छोटे पर्दे की स्टार कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) 3 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. भारती का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की. भारती आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने एड़ी से चोटी तक जोर लगाया है. कामयाब होने से पहले उनका संघर्ष किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकता हैं.

दो साल की उम्र में पिता को खोया

दरअसल, महज दो साल की मासूम उम्र में जब भारती सिंह ने अपने पिता को खोया तो उनकी मां जिम्मेदारियों में फंस गईं. फैक्ट्री में खून-पसीना एक कर भारती की मां ने उन्हें पाला-पौसा. घर के हालात इतने बदतर हो गये थे कि एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था. यहां तक कि स्कूल की फीस भरने के लिए भी भारती के पास पैसे नहीं हुआ करते थे.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ तक किराए पर रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्पोर्ट्स करने वाले छात्रों को कूपन मिला करता था और वह उस कूपन से अन्य छात्राओं की तरह जूस ना पीकर उन्हें इकट्ठा कर लेती थीं और महीने के अंत में उन कूपन से घर पर जूस और फल ले जाया करती थीं.

कपिल शर्मा ने दी थी ये सलाह

कपिल शर्मा और भारती सिंह संघर्ष के रास्ते के दो राहगीर थे. थिएटर के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. एक तरफ भारती थिएटर कर रही थीं तो दूसरी तरफ कपिल ने कॉमेडी शो 'लॉफ्टर चैलेंज-3' का खिताब अपने नाम कर लिया था. कपिल ने ही भारती को शो के अगले सीजन में भाग लेने की सलाह दी थी.

काम कर गई कपिल की सलाह

कपिल की सलाह मानकर भारती ने कॉमेडी का रास्ता चुना और वह कॉमेडी शो 'लॉफ्टर चैलेंज-4' में शॉर्ट लिस्ट हो गईं. भारती ने इस सीजन में ऐसा धमाल मचाया कि आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन भारती आज भी कपिल को धन्यवाद कहना नहीं भूलती हैं.

भारती की फीस

भारती को कपिल के शो में कई किरदारों में देखा गया है और दर्शकों ने उनके हर अंदाज को खूब पसंद किया. भारती 'द कपिल शर्मा शो' में 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती थी. इंफॉर्मलन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह एक क्लॉदिंग ब्रांड को अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट करने के महीने के 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बता दें, जल्द ही कपिल शर्मा के सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन सामने आने वाला है.

सबसे बड़ी महिला कॉमेडियन

भारती आज टीवी का बड़ा चेहरा हैं. एक तरफ कपिल तो दूसरी तरफ भारती कॉमेडी की सरताज हैं. कपिल के ब्लॉकबस्टर शो 'द कपिल शर्मा शो' में भारती ने कभी 'लल्ली' तो कभी 'बुआ' बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया. साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी कर भारती आज एक सफल जिंदगी जी रही हैं. भारती कई टीवी शोज में एंकरिंग कर चुकी हैं. ईटीवी की तरफ से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढे़ं : इस साउथ सुपरस्टार ने बनवाया हनुमान मंदिर, कहा- 17 साल पुराना सपना सच हुआ

हैदराबाद : छोटे पर्दे की स्टार कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) 3 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. भारती का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की. भारती आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने एड़ी से चोटी तक जोर लगाया है. कामयाब होने से पहले उनका संघर्ष किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकता हैं.

दो साल की उम्र में पिता को खोया

दरअसल, महज दो साल की मासूम उम्र में जब भारती सिंह ने अपने पिता को खोया तो उनकी मां जिम्मेदारियों में फंस गईं. फैक्ट्री में खून-पसीना एक कर भारती की मां ने उन्हें पाला-पौसा. घर के हालात इतने बदतर हो गये थे कि एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था. यहां तक कि स्कूल की फीस भरने के लिए भी भारती के पास पैसे नहीं हुआ करते थे.

ये भी पढे़ं : ऋतिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ तक किराए पर रहते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्पोर्ट्स करने वाले छात्रों को कूपन मिला करता था और वह उस कूपन से अन्य छात्राओं की तरह जूस ना पीकर उन्हें इकट्ठा कर लेती थीं और महीने के अंत में उन कूपन से घर पर जूस और फल ले जाया करती थीं.

कपिल शर्मा ने दी थी ये सलाह

कपिल शर्मा और भारती सिंह संघर्ष के रास्ते के दो राहगीर थे. थिएटर के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. एक तरफ भारती थिएटर कर रही थीं तो दूसरी तरफ कपिल ने कॉमेडी शो 'लॉफ्टर चैलेंज-3' का खिताब अपने नाम कर लिया था. कपिल ने ही भारती को शो के अगले सीजन में भाग लेने की सलाह दी थी.

काम कर गई कपिल की सलाह

कपिल की सलाह मानकर भारती ने कॉमेडी का रास्ता चुना और वह कॉमेडी शो 'लॉफ्टर चैलेंज-4' में शॉर्ट लिस्ट हो गईं. भारती ने इस सीजन में ऐसा धमाल मचाया कि आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन भारती आज भी कपिल को धन्यवाद कहना नहीं भूलती हैं.

भारती की फीस

भारती को कपिल के शो में कई किरदारों में देखा गया है और दर्शकों ने उनके हर अंदाज को खूब पसंद किया. भारती 'द कपिल शर्मा शो' में 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती थी. इंफॉर्मलन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह एक क्लॉदिंग ब्रांड को अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट करने के महीने के 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बता दें, जल्द ही कपिल शर्मा के सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन सामने आने वाला है.

सबसे बड़ी महिला कॉमेडियन

भारती आज टीवी का बड़ा चेहरा हैं. एक तरफ कपिल तो दूसरी तरफ भारती कॉमेडी की सरताज हैं. कपिल के ब्लॉकबस्टर शो 'द कपिल शर्मा शो' में भारती ने कभी 'लल्ली' तो कभी 'बुआ' बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया. साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी कर भारती आज एक सफल जिंदगी जी रही हैं. भारती कई टीवी शोज में एंकरिंग कर चुकी हैं. ईटीवी की तरफ से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढे़ं : इस साउथ सुपरस्टार ने बनवाया हनुमान मंदिर, कहा- 17 साल पुराना सपना सच हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.