मुंबई : बंगाली अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का मंगलवार के दिन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
पढ़ें: 'हे राम' की रिलीज को पूरे हुए 20 साल, कमल और रानी ने साझा किए कुछ यादगार पल
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दिल से संबंधित समस्या पहले भी थी और वह पिछले दो साल में कई बार इस सिलिसिले में अस्पताल जा चुके थे.
रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी बेटी से मिलने मुंबई गए हुए थे. जब वह कोलकाता वापसी के लिए रवाना हो रहे थे तब एयरपोर्ट पर उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ. उन्हें जुहू के अस्पताल ले जाया गया लेकिन सुबह करीब 4 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और तापस पाल ने एक ही फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.
अभिनेत्री ने निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया के जरिए एक ट्वीट कर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, तापस पाल हमारे बीच नहीं रहे. मैंने कई लोगों के साथ काम किया है, यह उनमें से पहले कलाकार थे, भगवान इस कठिन समय में आपके परिवार को आशीर्वाद दे और शांति प्रदान करे.
-
The loss of Tapas Paul who was one of the very first actors, I have worked with is felt by many. May God bless and comfort his family during this difficult period 🙏
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The loss of Tapas Paul who was one of the very first actors, I have worked with is felt by many. May God bless and comfort his family during this difficult period 🙏
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 18, 2020The loss of Tapas Paul who was one of the very first actors, I have worked with is felt by many. May God bless and comfort his family during this difficult period 🙏
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 18, 2020
पश्चिम बंगाल के चंद्रनगर में जन्में तापस ने ग्रेजुएशन बायो साइंस में हुगली मोहसिन कॉलेज से किया था. 1980 में उन्होंने तरुण मजुमदार की बंगाली फिल्म 'दादर कीर्ति' से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ मधु रॉय चौधरी, देवर्षी रॉय और संध्या रॉय थीं. बंगाली सिनेमा में चार साल काम करने के बाद तापस ने अपनी पहली हिंदी फिल्म की जिसका नाम 'अबोध' था.
इस फिल्म में उन्होंने माधुरी दीक्षित के अपोजिट काम किया था और 1984 में रिलीज हुई हिरेन नाग निर्देशित इसी फिल्म अबोध से माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. बता दें कि अपने 30 साल के करियर में तापस ने तमाम दिग्गज फिल्मी सितारों के साथ काम किया. तापस अपने पीछे पत्नी नंदिनी और बेटी सोहिनी पॉल को छोड़ गए हैं.