कोलकाता : अभिनेत्री देबोलीना दत्ता को गौ-मांस वाले बयान पर बलात्कार और हत्या की धमकी दी गई है. इन धमकियों के खिलाफ बंगाली कलाकारों ने आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.
बांगला सिल्वर स्क्रीन और मनोरंजन के क्षेत्र के कई दिग्गजों ने आज मेट्रो चैनल पर विरोध प्रदर्शन किया. देबोलीना दत्ता के साथ, कवि जॉय गोस्वामी, फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य नुसरत जहां और अभिनेता कौशिक सेन विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.
देबोलीना ने कहा, 'वर्तमान समाज में किसी को भी अपने मन की बात कहने की स्वतंत्रता नहीं है. यह कैसा समाज है, जहां एक महिला को गौ-मांस खाने के पक्ष में बोलने के लिए बलात्कार और हत्या की धमकी दी जा रही है, जो लोग इस तरह की धमकियां दे रहे हैं, वे एक विशेष राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं. उनकी मानवता कहां चली जाती है जब दिवाली और काली पूजा के समय कुत्तों के सामने पटाखे जलाए जाते हैं.
देबोलीना ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मिशनरी स्कूल से की है और उनके कई मुस्लिम दोस्त थे और इसलिए उनका जीवन उनकी संस्कृति से काफी हद तक प्रभावित था.
देबलीना ने पूछा, 'सार्वजनिक रूप से गौ-मांस खाने के पक्ष में बोलने के लिए धमकी दी जा रही है. वही लोग मशीनों के माध्यम से दूध निकालने पर गाय के दर्द के बारे में क्यों चुप हैं?'
कौशिक सेन और अन्य ने भी हत्या और बलात्कार की धमकी की घटनाओं की आलोचना की.
सांसद नुसरत जहां ने कहा जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, उस राज्य में कोई भी किसी महिला का बलात्कार करने की हिम्मत नहीं कर सकता है. मैं उन्हें चुनौती देती हूं. पश्चिम बंगाल के सभी घरों में झाड़ू है. बंगाल की महिलाएं उन बलात्कारियों का सामना झाड़ू के साथ करेंगी.
पढ़ें : करीना कपूर प्रेग्नेंसी में योगासन करती आईं नजर
नुसरत ने आगे कहा, 'एक विशेष राजनीतिक पार्टी यह तय नहीं करेगी कि मैं क्या खाऊंगी या क्या पहनूंगी या कैसे चलूंगी.'