ETV Bharat / sitara

बप्पी लाहिड़ी ने लेडी गागा के साथ दो गाने किए रिकॉर्ड - बप्पी लाहिरी एकॉन रिकॉर्ड सॉन्ग

बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर और डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी ने हाल ही में अमेरिकन पॉप स्टार लेडी गागा के साथ दो गानों को रिकॉर्ड किया है.

bappi lahiri collab with lady gaga
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:25 PM IST

मुंबईः लेडी गागा ने हाल ही में संस्कृत में टवीट कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. फेमस अमेरिकन पॉप सिंगर ने लिखा था 'लोकः समस्तः सुखिनो भवन्तु' जिसका मतलब होता है कि पूरी दुनिया में सब खुश और आजाद रहें.

लेकिन लेडी गागा की इंडियन कनेक्शन यहीं पर खत्म नहीं हो जाता. बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने लेडी गागा के साथ दो डूएट रिकॉर्ड किए हैं.

पढ़ें- संस्कृत का श्लोक लिख लेडी गागा ने जीता फैंस का दिल

मीडिया से बात करते हुए कंपोजर ने कहा, 'हां, दो डूएट, उन्होंने इंग्लिश में गाया और मैंने अपने स्टाइल में हिंदी में. अब हम रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी. मैंने दो महीने पहले एकॉन के साथ भी कोलैब किया था. वह गाना भी जल्द ही रिलीज होगा.'
bappi lahiri collab with lady gaga
akon
इनके अलावा बप्पी ने पहले भी डीजे जोड़ी मार्टिन्ज ब्रदर्स और टेक हाउस स्टार जेमी जॉन्स के साथ दो गानों में साथ गाया था. उन गानों में से एक का टाइटल ही बप्पी है. मार्टिन्ज ब्रदर्स ने बप्पी लहिरी के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के मौके पर 'जिम्मी जिम्मी' को रिमिक्स भी किया था.

मुंबईः लेडी गागा ने हाल ही में संस्कृत में टवीट कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. फेमस अमेरिकन पॉप सिंगर ने लिखा था 'लोकः समस्तः सुखिनो भवन्तु' जिसका मतलब होता है कि पूरी दुनिया में सब खुश और आजाद रहें.

लेकिन लेडी गागा की इंडियन कनेक्शन यहीं पर खत्म नहीं हो जाता. बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने लेडी गागा के साथ दो डूएट रिकॉर्ड किए हैं.

पढ़ें- संस्कृत का श्लोक लिख लेडी गागा ने जीता फैंस का दिल

मीडिया से बात करते हुए कंपोजर ने कहा, 'हां, दो डूएट, उन्होंने इंग्लिश में गाया और मैंने अपने स्टाइल में हिंदी में. अब हम रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी. मैंने दो महीने पहले एकॉन के साथ भी कोलैब किया था. वह गाना भी जल्द ही रिलीज होगा.'
bappi lahiri collab with lady gaga
akon
इनके अलावा बप्पी ने पहले भी डीजे जोड़ी मार्टिन्ज ब्रदर्स और टेक हाउस स्टार जेमी जॉन्स के साथ दो गानों में साथ गाया था. उन गानों में से एक का टाइटल ही बप्पी है. मार्टिन्ज ब्रदर्स ने बप्पी लहिरी के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के मौके पर 'जिम्मी जिम्मी' को रिमिक्स भी किया था.
Intro:Body:

बप्पी लाहिड़ी ने लेडी गागा के साथ दो गाने किए रिकॉर्ड

मुंबईः लेडी गागा ने हाल ही में संस्कृत में टवीट कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. फेमस अमेरिकन पॉप सिंगर ने लिखा था 'लोकः समस्तः सुखिनो भवन्तु' जिसका मतलब होता है कि पूरी दुनिया में सब खुश और आजाद रहें.

लेकिन लेडी गागा की इंडियन कनेक्शन यहीं पर खत्म नहीं हो जाता. बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने लेडी गागा के साथ दो डूएट रिकॉर्ड किए हैं.

मीडिया से बात करते हुए कंपोजर ने कहा, 'हां, दो डूएट, उन्होंने इंग्लिश में गाया और मैंने अपने स्टाइल में हिंदी में. अब हम रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी. मैंने दो महीने पहले एकॉन के साथ भी कोलैब किया था. वह गाना भी जल्द ही रिलीज होगा.'

इनके अलावा बप्पी ने पहले भी डीजे जोड़ी मार्टिन्ज ब्रदर्स और टेक हाउस स्टार जेमी जॉन्स के साथ दो गानों में साथ गाया था. उन गानों में से एक का टाइटल ही बप्पी है. मार्टिन्ज ब्रदर्स ने बप्पी लहिरी के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के मौके पर 'जिम्मी जिम्मी' को रिमिक्स भी किया था.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.