मुंबईः लेडी गागा ने हाल ही में संस्कृत में टवीट कर इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था. फेमस अमेरिकन पॉप सिंगर ने लिखा था 'लोकः समस्तः सुखिनो भवन्तु' जिसका मतलब होता है कि पूरी दुनिया में सब खुश और आजाद रहें.
लेकिन लेडी गागा की इंडियन कनेक्शन यहीं पर खत्म नहीं हो जाता. बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने लेडी गागा के साथ दो डूएट रिकॉर्ड किए हैं.
पढ़ें- संस्कृत का श्लोक लिख लेडी गागा ने जीता फैंस का दिल
मीडिया से बात करते हुए कंपोजर ने कहा, 'हां, दो डूएट, उन्होंने इंग्लिश में गाया और मैंने अपने स्टाइल में हिंदी में. अब हम रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी. मैंने दो महीने पहले एकॉन के साथ भी कोलैब किया था. वह गाना भी जल्द ही रिलीज होगा.'