ETV Bharat / sitara

बादशाह ने विश्व रिकॉर्ड बना कर रचा इतिहास - world record

बादशाह का नया गाना "पागल" रिलीज़ हो चुका है, जो कि एक साथ 6 देशों में ट्रेंडिंग पर है.

Badshah creates history with a world record
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:35 PM IST

चंडीगढ़ : बादशाह यकीनन अपने नाम के साथ इंसाफ कर रहे हैं. इस बार वह अपने हाल ही में रिलीज़ हुए गीत पागल के साथ पूरे विश्व के बादशाह बन गए हैं. बादशाह अक्सर ही अपने गानों के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनाये हैं पर इस बार इस गीत के साथ बहुत सारे रिकार्ड्स बनाने के साथ-साथ कई रिकार्ड्स तोड़े भी हैं.

इस गीत के पोस्टर रिलीज़ से ही लोग बहुत सारी अटकलें लगा रहे थे और जब यह गीत रिलीज़ हुआ इसने सब को पागल बना दिया. यह गीत मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका, लंदन और संसार के बाकी हिस्सों में रिलीज़ हुआ है. यह भी पहली बार है कि कोई इंडियन गीत एक साथ 6 देशों में ट्रेंडिंग पर आया है.

गीत के बाकमाल बोल और जबरदस्त बीट्स ने सब को ही इस गीत को धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया है. गीत को जोशीली वीडियो के साथ बादशाह ने दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है. यह पहली बार है कि कोई हिंदुस्तानी गीत की वीडियो ने 24 घंटों में इतने सारे व्यूज मिले हो.

पहले जो 24 घंटों में सब से ज्यादा देखे जानी वाली वीडियो थी, "ब्यॉय विद लव", "टेलर स्विफ्ट का मी", ब्लेकपिन्क का "किल दिस लव" और एरीआना ग्रैंड का 'थैंक यू नेक्स्ट.' अब पागल 74.8 मिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर आ गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस वीडियो की एक दिलचस्प बात यह है कि इस के साथ प्ले ब्यॉय मॉडल रोज़ रोमेरो ने इंडियन मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की है. इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है पुएर्तो रिकान डायरेक्टर, मार्लोन पेना. इस वीडियो में विश्व भर के सब से बेहतरीन डांसर्स हैं. इस गीत को लिखा, कम्पोज़ और प्रोडूस खुद बादशाह ने किया है.इस गीत की वीडियो को भारत के सब से बड़े डायरेक्टर और प्रोडूसर करन जौहर ने रिलीज़ किया. यह गीत सोनी म्यूजिक के लेबल से रिलीज़ हुआ है. किसी भी हिंदुस्तानी गीत का इस दर्जे पर पहुंचना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है.

चंडीगढ़ : बादशाह यकीनन अपने नाम के साथ इंसाफ कर रहे हैं. इस बार वह अपने हाल ही में रिलीज़ हुए गीत पागल के साथ पूरे विश्व के बादशाह बन गए हैं. बादशाह अक्सर ही अपने गानों के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनाये हैं पर इस बार इस गीत के साथ बहुत सारे रिकार्ड्स बनाने के साथ-साथ कई रिकार्ड्स तोड़े भी हैं.

इस गीत के पोस्टर रिलीज़ से ही लोग बहुत सारी अटकलें लगा रहे थे और जब यह गीत रिलीज़ हुआ इसने सब को पागल बना दिया. यह गीत मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका, लंदन और संसार के बाकी हिस्सों में रिलीज़ हुआ है. यह भी पहली बार है कि कोई इंडियन गीत एक साथ 6 देशों में ट्रेंडिंग पर आया है.

गीत के बाकमाल बोल और जबरदस्त बीट्स ने सब को ही इस गीत को धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया है. गीत को जोशीली वीडियो के साथ बादशाह ने दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है. यह पहली बार है कि कोई हिंदुस्तानी गीत की वीडियो ने 24 घंटों में इतने सारे व्यूज मिले हो.

पहले जो 24 घंटों में सब से ज्यादा देखे जानी वाली वीडियो थी, "ब्यॉय विद लव", "टेलर स्विफ्ट का मी", ब्लेकपिन्क का "किल दिस लव" और एरीआना ग्रैंड का 'थैंक यू नेक्स्ट.' अब पागल 74.8 मिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर आ गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस वीडियो की एक दिलचस्प बात यह है कि इस के साथ प्ले ब्यॉय मॉडल रोज़ रोमेरो ने इंडियन मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की है. इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है पुएर्तो रिकान डायरेक्टर, मार्लोन पेना. इस वीडियो में विश्व भर के सब से बेहतरीन डांसर्स हैं. इस गीत को लिखा, कम्पोज़ और प्रोडूस खुद बादशाह ने किया है.इस गीत की वीडियो को भारत के सब से बड़े डायरेक्टर और प्रोडूसर करन जौहर ने रिलीज़ किया. यह गीत सोनी म्यूजिक के लेबल से रिलीज़ हुआ है. किसी भी हिंदुस्तानी गीत का इस दर्जे पर पहुंचना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है.
Intro:Body:

चंडीगढ़ : बादशाह यकीनन अपने नाम के साथ इंसाफ कर रहे हैं. इस बार वह अपने हाल ही में रिलीज़ हुए गीत पागल के साथ पूरे विश्व के बादशाह बन गए हैं. बादशाह अक्सर ही अपने गानों के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनाये हैं पर इस बार इस गीत के साथ बहुत सारे रिकार्ड्स बनाने के साथ-साथ कई रिकार्ड्स तोड़े भी हैं.

इस गीत के पोस्टर रिलीज़ से ही लोग बहुत सारी अटकलें लगा रहे थे और जब यह गीत रिलीज़ हुआ इसने सब को पागल बना दिया. यह गीत मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका, लंदन और संसार के बाकी हिस्सों में रिलीज़ हुआ है. यह भी पहली बार है कि कोई इंडियन गीत एक साथ 6 देशों में ट्रेंडिंग पर आया है.

गीत के बाकमाल बोल और जबरदस्त बीट्स ने सब को ही इस गीत को धुनों पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया है. गीत को जोशीली वीडियो के साथ बादशाह ने दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है. यह पहली बार है कि कोई हिंदुस्तानी गीत की वीडियो ने 24 घंटों में इतने सारे व्यूज मिले हो. 

पहले जो 24 घंटों में सब से ज्यादा देखे जानी वाली वीडियो थी, "ब्यॉय विद लव", "टेलर स्विफ्ट का मी", ब्लेकपिन्क का "किल दिस लव" और एरीआना ग्रैंड का 'थैंक यू नेक्स्ट.' अब पागल 74.8 मिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर आ गया है.

इस वीडियो की एक दिलचस्प बात यह है कि इस के साथ प्ले ब्यॉय मॉडल रोज़ रोमेरो ने इंडियन मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की है. इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है पुएर्तो रिकान डायरेक्टर, मार्लोन पेना. इस वीडियो में विश्व भर के सब से बेहतरीन डांसर्स हैं. इस गीत को लिखा, कम्पोज़ और प्रोडूस खुद बादशाह ने किया है.

इस गीत की वीडियो को भारत के सब से बड़े डायरेक्टर और प्रोडूसर करन जौहर ने रिलीज़ किया. यह गीत सोनी म्यूजिक के लेबल से रिलीज़ हुआ है. किसी भी हिंदुस्तानी गीत का इस दर्जे पर पहुंचना हर एक भारतीय के लिए गर्व की बात है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.