ETV Bharat / sitara

बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' रिलीज, बंगाली लुक में जैकलीन ने मचाया धमाल - बादशाह और पायल देव ने गाया गेंदा फूल

रैपर बादशाह का नया गाना 'गेंदा फूल' रिलीज हो गया है जिसमें वह जैकलीन फर्नांडिस संग थिरकते नजर आ रहे हैं. बंगाली लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने को बादशाह के साथ अपनी आवाज से सजाया है पायल देव ने.

Badshah new song Genda phool
Badshah new song Genda phool
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:30 PM IST

मुंबई : बीते दिनों से बादशाह और जैकलीन के गाने 'गेंदा फूल' के आने की चर्चाएं थीं और अब फाइनली सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है. जी हां, यह सॉन्ग बादशाह के अभी तक के गानों से एकदम जुदा है.

सोशल मीडिया पर बादशाद और जैकलीन के इस सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'गेंदा फूल' फेस्टिवल और फोक की वाइब्रेंट फीलिंग्स को पैदा करता है.

गाने में बंगाली लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बंगाली पारंपरिक उत्सव में बादशाह की नजर जैकलीन पर पड़ती है. जहां जैकलीन को देख बादशाह अपना दिल हार बैठते हैं. इसके बाद वह जैकलीन को रिझाने में लग जाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस पैपी नंबर को बादशाह और पायल देव ने गाया है. म्यूजीशियन पायल देव को अपनी सह-गायिका के तौर पर पाकर बादशाह बेहद खुश हैं.

बादशाह ने कहा, "मैं बेहद प्रतिभाशाली म्यूजीशियन पायल देव के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं. यह उनके साथ काम करने लायक एक उपयुक्त गाना है क्योंकि इसमें किसी ऐसे की जरूरत थी, जो बंगाली में गाना गा सकें. मुझे लगता है कि उनकी आवाज बेहद खूबसूरत है. "

पायल गाने में नजर भी आ रही हैं. इस पर सिंगर ने कहा, "उन्होंने (बादशाह) ही मुझे सुझाया था कि मुझे इसके वीडियो में भी दिखना चाहिए. शूटिंग के वक्त मैं काफी घबराई हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज महूसस कराया. शूटिंग के वक्त मैंने और जैकलीन ने कई तरह के विचार साझा किए और हमने कई बातों पर चर्चा भी की. यह मेरे लिए एक गजब का अनुभव रहा है."

गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें पंजाबी और बंगाली म्यूजिक का फ्यूजन किया गया है. बादशाह ने इस बारे में कहा, "मुझे लगता है कि बंगाली और पंजाबी संस्कृति काफी एक जैसी है. दोनों बेहद रंगीन हैं, दोनों को खाना और संगीत पसंद है. दोनों ही क्षेत्रों से बेहद प्रतिभाशाली कलाकार उभर कर सामने आए हैं."

बता दें कि बादशाह ने पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने का पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'आग लगेगी 26 मार्च को'.

बात की जाए जैकलीन की तो इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस का सॉन्ग 'मेरे अंगने' में रिलीज हुआ था. इसमें जैकलीन के साथ बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज नजर आए थे.

मुंबई : बीते दिनों से बादशाह और जैकलीन के गाने 'गेंदा फूल' के आने की चर्चाएं थीं और अब फाइनली सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है. जी हां, यह सॉन्ग बादशाह के अभी तक के गानों से एकदम जुदा है.

सोशल मीडिया पर बादशाद और जैकलीन के इस सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'गेंदा फूल' फेस्टिवल और फोक की वाइब्रेंट फीलिंग्स को पैदा करता है.

गाने में बंगाली लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि बंगाली पारंपरिक उत्सव में बादशाह की नजर जैकलीन पर पड़ती है. जहां जैकलीन को देख बादशाह अपना दिल हार बैठते हैं. इसके बाद वह जैकलीन को रिझाने में लग जाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस पैपी नंबर को बादशाह और पायल देव ने गाया है. म्यूजीशियन पायल देव को अपनी सह-गायिका के तौर पर पाकर बादशाह बेहद खुश हैं.

बादशाह ने कहा, "मैं बेहद प्रतिभाशाली म्यूजीशियन पायल देव के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं. यह उनके साथ काम करने लायक एक उपयुक्त गाना है क्योंकि इसमें किसी ऐसे की जरूरत थी, जो बंगाली में गाना गा सकें. मुझे लगता है कि उनकी आवाज बेहद खूबसूरत है. "

पायल गाने में नजर भी आ रही हैं. इस पर सिंगर ने कहा, "उन्होंने (बादशाह) ही मुझे सुझाया था कि मुझे इसके वीडियो में भी दिखना चाहिए. शूटिंग के वक्त मैं काफी घबराई हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज महूसस कराया. शूटिंग के वक्त मैंने और जैकलीन ने कई तरह के विचार साझा किए और हमने कई बातों पर चर्चा भी की. यह मेरे लिए एक गजब का अनुभव रहा है."

गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें पंजाबी और बंगाली म्यूजिक का फ्यूजन किया गया है. बादशाह ने इस बारे में कहा, "मुझे लगता है कि बंगाली और पंजाबी संस्कृति काफी एक जैसी है. दोनों बेहद रंगीन हैं, दोनों को खाना और संगीत पसंद है. दोनों ही क्षेत्रों से बेहद प्रतिभाशाली कलाकार उभर कर सामने आए हैं."

बता दें कि बादशाह ने पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाने का पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'आग लगेगी 26 मार्च को'.

बात की जाए जैकलीन की तो इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस का सॉन्ग 'मेरे अंगने' में रिलीज हुआ था. इसमें जैकलीन के साथ बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज नजर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.