ETV Bharat / sitara

अनुराग के समर्थन में आए इरफान के बेटे बाबिल, शेयर किया एक पोस्ट - अनुराग कश्यप

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के जर‍िए बाबिल ने अनुराग पर आरोप लगाने के लिए मीटू कैंपेन की मदद लेने की निंदा की है.

Babil Khan receives hate for supporting Anurag Kashyap, hits back at trolls
अनुराग के समर्थन में आए इरफान के बेटे बाबिल, शेयर किया एक पोस्ट
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं.

जहां कई सेलेब्स अनुराग का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और रूपा गांगुली डायरेक्टर को सजा देने की मांग कर रही हैं.

इसी कड़ी में अब दिवंगत अभ‍िनेता इरफान खान के बेटे बा‍बिल का नाम भी जुड़ गया है. बाब‍िल ने हाल ही में सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट के जर‍िए अनुराग पर आरोप लगाने के लिए मीटू कैंपेन की मदद लेने की निंदा की है.

पोस्ट में लिखा है, 'पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबरी देने को लेकर प्रेरित करने वाले व्यक्त‍ि के खिलाफ #मीटू जैसे आंदोलन का दुरुपयोग शर्म की बात है. अभी हम ऐसे समय में हैं जहां सच को जाहिर किए बिना 'सच' का निर्माण करना आसान बात है. प्रार्थना करता हूं कि हम विकसित हों. मुद्दा ये है कि #मीटू जैसे आंदोलन के जर‍िए निराधार आरोप लगाकर इसकी विश्वनीयता धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी जिससे क‍ि जरूरतमंद महिलाएं अंधेरे में रह जाएंगी, यह दुख की बात है'.

बाब‍िल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुस्कुराइए अनुराग सर, मैं जानता हूं कि आप सब इसके लिए मुझसे नफरत करने वाले हैं लेक‍िन अगर कुछ गलत लग रहा है तो मुझे खड़ा होना ही पड़ेगा. कमेंट में बहुत सारे लोग ये कह रहे हैं कि अगर लड़की सही हुई तो. मैं अपनी जजमेंट पर भरोसा कर रहा हूं, अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने शब्दों की जिम्मेदारी लेता हूं'.

पढें : 'जर्सी' की शूटिंग के लिए जल्द उत्तराखंड जाएंगे शाहिद कपूर

बाब‍िल की इस बात का कई लोग कटाक्ष भी कर रहे हैं वहीं कुछ उन्हें सही बता रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. जवाब में अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनुराग की पूर्व पत्न‍ियां आरती बजाज और कल्क‍ि केकलां भी उनका साथ दे रही हैं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ चुके हैं.

जहां कई सेलेब्स अनुराग का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और रूपा गांगुली डायरेक्टर को सजा देने की मांग कर रही हैं.

इसी कड़ी में अब दिवंगत अभ‍िनेता इरफान खान के बेटे बा‍बिल का नाम भी जुड़ गया है. बाब‍िल ने हाल ही में सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट के जर‍िए अनुराग पर आरोप लगाने के लिए मीटू कैंपेन की मदद लेने की निंदा की है.

पोस्ट में लिखा है, 'पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को बराबरी देने को लेकर प्रेरित करने वाले व्यक्त‍ि के खिलाफ #मीटू जैसे आंदोलन का दुरुपयोग शर्म की बात है. अभी हम ऐसे समय में हैं जहां सच को जाहिर किए बिना 'सच' का निर्माण करना आसान बात है. प्रार्थना करता हूं कि हम विकसित हों. मुद्दा ये है कि #मीटू जैसे आंदोलन के जर‍िए निराधार आरोप लगाकर इसकी विश्वनीयता धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी जिससे क‍ि जरूरतमंद महिलाएं अंधेरे में रह जाएंगी, यह दुख की बात है'.

बाब‍िल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुस्कुराइए अनुराग सर, मैं जानता हूं कि आप सब इसके लिए मुझसे नफरत करने वाले हैं लेक‍िन अगर कुछ गलत लग रहा है तो मुझे खड़ा होना ही पड़ेगा. कमेंट में बहुत सारे लोग ये कह रहे हैं कि अगर लड़की सही हुई तो. मैं अपनी जजमेंट पर भरोसा कर रहा हूं, अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने शब्दों की जिम्मेदारी लेता हूं'.

पढें : 'जर्सी' की शूटिंग के लिए जल्द उत्तराखंड जाएंगे शाहिद कपूर

बाब‍िल की इस बात का कई लोग कटाक्ष भी कर रहे हैं वहीं कुछ उन्हें सही बता रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. जवाब में अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनुराग की पूर्व पत्न‍ियां आरती बजाज और कल्क‍ि केकलां भी उनका साथ दे रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.