ETV Bharat / sitara

बाबा सहगल ने कोरोनो वायरस से लड़ने के सिखाए तरीके, कहा- 'नमस्ते'

फेमस रैपर बाबा सहगल ने म्यूजिकल अंदाज में कोरोना वायरस से बचने के नए तरीके सिखाए. उन्होंने अपना एक नया गाना 'नमस्ते' रिलीज किया, जो कोविड19 वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाता है.

Baba Sehgal , Baba Sehgal new song, Baba Sehgal new song namaste, Baba Sehgal teaches ways to battle coronavirus, बाबा सहगल, बाबा सहगल ने गाया नया गाना,बाबा सहगल  ने कोरोना वायरस से बचने के सिखाए नए तरीके
बाबा सहगल ने कोरोनो वायरस से लड़ने के सिखाए तरीके, कहा-'नमस्ते'
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:41 AM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का असर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का फरमान सुना दिया गया है. इन सबके बीच बॉलीवुड के कलाकारों ने फैंस को जागरुक करने के लिए कई मैसेज दिए हैं.

इसी के साथ फेमस रैपर बाबा सहगल ने भी करोना में नमस्ते के महत्व को बताया, जिसमें वह कोरोना के बारे में बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब यह पता चला कि दुनिया भर में लोगों ने दूसरों के साथ हाथ मिलाना बंद करके दूर से हेलो करना और भारतीय स्टाइल नमस्ते को सपोर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद इस भारतीय स्टाइल का ऑनलाइन बज शरू हो गया तब वह इस गोने के बारे में सोचने लगे थे. बाबा का हालिया रैप नमस्ते- कोरोना वायरस से बचने का इंडियन तरीका सॉन्ग कैची म्यूजिक बीट्स' पर 'इंडियन स्टाइल' में कोविड19 वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाता है.

वीडियो की शुरूआत में वह कहते हैं कि शुरू में उन्हें लगा कि वह कोरोनो वायरस पर गीत नहीं बनायेंगे क्योंकि यह काफी गंभीर मुद्दा है, लेकिन जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को टीवी पर नमस्ते करते हुए देखा, तो वह बहुत खुश हुए क्योंकि नमस्ते भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. जिसके बाद उन्होंने कहा तो चलो नमस्ते करते हैं और कोरोना को हराते हैं.

पढ़ें : कोरोना वायरस : अनूप जलोटा को रखा गया आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई

गाने के बोल इस वायरस से निपटने के लिए अलग-अलग तरीकों पर आधारित है.

अपने इस गाने के माध्यम से 'चिकन फ्राइड राइस' गायक ने उन लोगों को लिया जो कोरोनो वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के लिए कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने अब तक कोरोना वायरस के 137 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं और कोविड -19 के कारण तीन मौतें दर्ज की हैं.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : कोरोना वायरस का असर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का फरमान सुना दिया गया है. इन सबके बीच बॉलीवुड के कलाकारों ने फैंस को जागरुक करने के लिए कई मैसेज दिए हैं.

इसी के साथ फेमस रैपर बाबा सहगल ने भी करोना में नमस्ते के महत्व को बताया, जिसमें वह कोरोना के बारे में बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जब यह पता चला कि दुनिया भर में लोगों ने दूसरों के साथ हाथ मिलाना बंद करके दूर से हेलो करना और भारतीय स्टाइल नमस्ते को सपोर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद इस भारतीय स्टाइल का ऑनलाइन बज शरू हो गया तब वह इस गोने के बारे में सोचने लगे थे. बाबा का हालिया रैप नमस्ते- कोरोना वायरस से बचने का इंडियन तरीका सॉन्ग कैची म्यूजिक बीट्स' पर 'इंडियन स्टाइल' में कोविड19 वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाता है.

वीडियो की शुरूआत में वह कहते हैं कि शुरू में उन्हें लगा कि वह कोरोनो वायरस पर गीत नहीं बनायेंगे क्योंकि यह काफी गंभीर मुद्दा है, लेकिन जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को टीवी पर नमस्ते करते हुए देखा, तो वह बहुत खुश हुए क्योंकि नमस्ते भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. जिसके बाद उन्होंने कहा तो चलो नमस्ते करते हैं और कोरोना को हराते हैं.

पढ़ें : कोरोना वायरस : अनूप जलोटा को रखा गया आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई

गाने के बोल इस वायरस से निपटने के लिए अलग-अलग तरीकों पर आधारित है.

अपने इस गाने के माध्यम से 'चिकन फ्राइड राइस' गायक ने उन लोगों को लिया जो कोरोनो वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के लिए कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने अब तक कोरोना वायरस के 137 सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं और कोविड -19 के कारण तीन मौतें दर्ज की हैं.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.