ETV Bharat / sitara

'बागी 3' का ओपनिंग वीकेंड रहा धमाकेदार, किए 50 करोड़ पार - बागी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' ने पहले वीकेंड में 53.83 करोड़ की कमाई की. यह टाइगर की तीसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ कमाए हैं.

ETVbharat
'बागी 3' का ओपनिंग वीकेंड रहा धमाकेदार, किए 50 करोड़ पार
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 4:31 PM IST

मुंबईः टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर एक्शन-ड्रामा फ्रेंचाइजी की फिल्म 'बागी 3' ने बॉक्स-ऑफिस पर पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की, फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 53.83 करोड़ रहा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के कलेक्शन का डाटा साझा किया और यह भी बताया कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

  • #Baaghi3 braves mixed reports + #CoronaVirus scare + examination period, yet fares well... Mass pockets superb, metros grow on Day 3... Third #TigerShroff movie to cross ₹ 50 cr in *opening weekend*... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr, Sun 20.30 cr. Total: ₹ 53.83 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बागी 3' टाइगर की तीसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग वीकेंड पर 50 करोड़ की कमाई की हो. फिल्म क्रिटिक ने अभिनेता की 2014 में रिलीज हुई डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से लेकर अब तक की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा भी साझा किए.

पढ़ें- 'बागी 3' फर्स्ट डे कलेक्शन : टाइगर के एक्शन ने मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़

2019 की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वॉर' जिसमें टाइगर और ऋतिक आमने-सामने थे उसने अपने पहले वीकेंड में (5 दिन का वीकेंड) 166. 25 करोड़ कमाए थे. उसके बाद 'बागी 2' 73.10 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है.

तीसरा स्थान हालिया फिल्म 'बागी 3' का है जिसने 53.83 करोड़ कमाए हैं. अभिनेता की 'हीरोपंती' लिस्ट में आखिरी स्थान पर है जिसने 21.33 करोड़ कमाए थे.

'बागी 3' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जिसमें पहली बार जैकी श्रॉफ और टाइगर साथ नजर आए हैं. फिल्म में रितेश देशमुख का भी अहम किरदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नडियाडवाला ने निर्मित किया था. फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर एक्शन-ड्रामा फ्रेंचाइजी की फिल्म 'बागी 3' ने बॉक्स-ऑफिस पर पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की, फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 53.83 करोड़ रहा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के कलेक्शन का डाटा साझा किया और यह भी बताया कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

  • #Baaghi3 braves mixed reports + #CoronaVirus scare + examination period, yet fares well... Mass pockets superb, metros grow on Day 3... Third #TigerShroff movie to cross ₹ 50 cr in *opening weekend*... Fri 17.50 cr, Sat 16.03 cr, Sun 20.30 cr. Total: ₹ 53.83 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बागी 3' टाइगर की तीसरी फिल्म है जिसने ओपनिंग वीकेंड पर 50 करोड़ की कमाई की हो. फिल्म क्रिटिक ने अभिनेता की 2014 में रिलीज हुई डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से लेकर अब तक की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा भी साझा किए.

पढ़ें- 'बागी 3' फर्स्ट डे कलेक्शन : टाइगर के एक्शन ने मचाया धमाल, कमा डाले इतने करोड़

2019 की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वॉर' जिसमें टाइगर और ऋतिक आमने-सामने थे उसने अपने पहले वीकेंड में (5 दिन का वीकेंड) 166. 25 करोड़ कमाए थे. उसके बाद 'बागी 2' 73.10 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है.

तीसरा स्थान हालिया फिल्म 'बागी 3' का है जिसने 53.83 करोड़ कमाए हैं. अभिनेता की 'हीरोपंती' लिस्ट में आखिरी स्थान पर है जिसने 21.33 करोड़ कमाए थे.

'बागी 3' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जिसमें पहली बार जैकी श्रॉफ और टाइगर साथ नजर आए हैं. फिल्म में रितेश देशमुख का भी अहम किरदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नडियाडवाला ने निर्मित किया था. फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.