ETV Bharat / sitara

'इंग्लैंड' की जीत पर बॉलीवुड ने कुछ यूं किया रिएक्ट! - anurag kashyap

'आईसीसी वर्ल्ड कप 2019' के थ्रिलिंग फाइनल मैच में अनएक्सपेक्टेड जीत हासिल कर 'इंगलैंड' ने सबको चौंका दिया. इसके बाद चारों ओर से रिएक्शन्स और बधाई का सिलसिला शुरू हुआ. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब ने भी अपना रिएक्शन दिया.

england
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:22 PM IST

मुंबईः इंग्लैंड ने 'आसीसी वर्ल्ड कप 2019' के थ्रिलिंग फाइनल को जीत कर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने टीम इंग्लैंड को बधाइयां दी. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब कहां पीछे रहने वाले थे. बी-टाउन सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में रिएक्शन दिए.
'इंगलैंड' ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 'न्यूजीलैंड' के साथ हुए थ्रिलिंग मैच में अनएक्सपेक्टेड जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंगलैंड के एफर्ट और क्रिकेट विश्व विजेता बनने पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई. बी-टाउन ने भी अपने अंदाज में इंग्लैंड को कॉन्गरेचुलेट किया.

अभिनेता वरूण धवन ने टवीट किया, "क्या वर्ल्ड कप फाइनल था. अविश्वसनीय, मेरी पूरी फैमिली जागी हुई थी. हू यू गोट."

  • What a #WorldCupfinal. Unbelievable my entire family is awake. Who u got

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



एक्टर रितेश देशमुख ने भी इंगलैंड को बधाई दी लेकिन न्यूजीलैंड को 'द अनक्राउंड चैम्पस' कहते हुए पोस्ट किया, "क्रिकेट एट इट्स बेस्ट- एपिक वर्ल्ड कप #फाइनल्स- #इंग्लैंड द चैम्पियन्स ऑफ वर्ल्ड क्रिकेट को बधाई. लेकिन मेरे लिए @ब्लैक कैप्स वर्ल्ड कप 2019 के 'अनक्राउंड चैम्प्स' हैं. दे वर सो गुड."



वहीं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जोहर जो कि न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद में थे, ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड की कुंडली बेटर थी! न्यूजीलैंड का गेम बेटर था!!"

  • England had a better kundli! NZ had the better game!!! #NZLvENG

    — Karan Johar (@karanjohar) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


इनके अलावा कई और सेलेब्स जिनमें 'अनुराग कश्यप', 'अनुपम खेर', 'फरहान अखतर', 'रवीना टंडन', 'मीरा कपूर', 'परेश रावल' और अन्यों ने इंगलैंड की जीत पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया.

मुंबईः इंग्लैंड ने 'आसीसी वर्ल्ड कप 2019' के थ्रिलिंग फाइनल को जीत कर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने टीम इंग्लैंड को बधाइयां दी. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब कहां पीछे रहने वाले थे. बी-टाउन सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में रिएक्शन दिए.
'इंगलैंड' ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 'न्यूजीलैंड' के साथ हुए थ्रिलिंग मैच में अनएक्सपेक्टेड जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंगलैंड के एफर्ट और क्रिकेट विश्व विजेता बनने पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई. बी-टाउन ने भी अपने अंदाज में इंग्लैंड को कॉन्गरेचुलेट किया.

अभिनेता वरूण धवन ने टवीट किया, "क्या वर्ल्ड कप फाइनल था. अविश्वसनीय, मेरी पूरी फैमिली जागी हुई थी. हू यू गोट."

  • What a #WorldCupfinal. Unbelievable my entire family is awake. Who u got

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



एक्टर रितेश देशमुख ने भी इंगलैंड को बधाई दी लेकिन न्यूजीलैंड को 'द अनक्राउंड चैम्पस' कहते हुए पोस्ट किया, "क्रिकेट एट इट्स बेस्ट- एपिक वर्ल्ड कप #फाइनल्स- #इंग्लैंड द चैम्पियन्स ऑफ वर्ल्ड क्रिकेट को बधाई. लेकिन मेरे लिए @ब्लैक कैप्स वर्ल्ड कप 2019 के 'अनक्राउंड चैम्प्स' हैं. दे वर सो गुड."



वहीं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जोहर जो कि न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद में थे, ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड की कुंडली बेटर थी! न्यूजीलैंड का गेम बेटर था!!"

  • England had a better kundli! NZ had the better game!!! #NZLvENG

    — Karan Johar (@karanjohar) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


इनके अलावा कई और सेलेब्स जिनमें 'अनुराग कश्यप', 'अनुपम खेर', 'फरहान अखतर', 'रवीना टंडन', 'मीरा कपूर', 'परेश रावल' और अन्यों ने इंगलैंड की जीत पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया.

Intro:Body:

'इंग्लैंड' की जीत पर बॉलीवुड ने कुछ यूं किया रिएक्ट!

मुंबईः इंग्लैंड ने 'आसीसी वर्ल्ड कप 2019' के थ्रिलिंग फाइनल को जीत कर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने टीम इंग्लैंड को बधाइयां दी. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब कहां पीछे रहने वाले थे. बी-टाउन सेलेब्स ने अपने ही अंदाज में रिएक्शन दिए.

'इंगलैंड' ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 'न्यूजीलैंड' के साथ हुए थ्रिलिंग मैच में अनएक्सपेक्टेड जीत हासिल कर दुनिया को चौंका दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर इंगलैंड के एफर्ट और क्रिकेट विश्व विजेता बनने पर बधाइयों की बाढ़ सी आ गई. बी-टाउन ने भी अपने अंदाज में इंग्लैंड को कॉन्गरेचुलेट किया.

अभिनेता वरूण धवन ने टवीट किया, "क्या वर्ल्ड कप फाइनल था. अविश्वसनीय, मेरी पूरी फैमिली जागी हुई थी. हू यू गोट."

एक्टर रितेश देशमुख ने भी इंगलैंड को बधाई दी लेकिन न्यूजीलैंड को 'द अनक्राउंड चैम्पस' कहते हुए पोस्ट किया, "क्रिकेट एट इट्स बेस्ट- एपिक वर्ल्ड कप #फाइनल्स- #इंग्लैंड द चैम्पियन्स ऑफ वर्ल्ड क्रिकेट को बधाई. लेकिन मेरे लिए @ब्लैक कैप्स वर्ल्ड कप 2019 के 'अनक्राउंड चैम्प्स' हैं. दे वर सो गुड."

वहीं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जोहर जो कि न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद में थे, ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड की कुंडली बेटर थी! न्यूजीलैंड का गेम बेटर था!!"

इनके अलावा कई और सेलेब्स जिनमें 'अनुराग कश्यप', 'अनुपम खेर', 'फरहान अखतर', 'रवीना टंडन', 'मीरा कपूर', 'परेश रावल' और अन्यों ने इंगलैंड की जीत पर ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.