मुंबईः सुपरस्टार आयुष्मान खुराना हालिया फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे किरदार निभा कर सराहना हासिल करने के बाद एक बार फिर फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ काम करने वाले हैं.
2018 की फिल्म 'आर्टिकल 15' के बाद आयुष्मान और अनुभव आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दूसरी बार कोलैबोरेशन कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं चुना गया है. फिल्म 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. क्रिटिक ने ट्वीट में लिखा, 'यह आधिकारिक है... #मुल्क #आर्टिकल 15 और #थप्पड़ के बाद अनुभव सिन्हा एक्शन-थ्रिलर(अनटाइटल्ड) में आयुष्मान खुराना को निर्देशित करने वाले हैं... 16 अक्टूबर, 2020 में रिलीज. अनुभन सिन्हा और आयुष्मान क्रिटिकली अकलेम्ड और सक्सेफुल 'आर्किटल 15' के बाद फिर साथ रहे हैं.'
-
IT'S OFFICIAL... After #Mulk, #Article15 and #Thappad... Anubhav Sinha to direct #AyushmannKhurrana... An action thriller [not titled yet]... 16 Oct 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Anubhav and Ayushmann reunite after the much-acclaimed and successful #Article15.
">IT'S OFFICIAL... After #Mulk, #Article15 and #Thappad... Anubhav Sinha to direct #AyushmannKhurrana... An action thriller [not titled yet]... 16 Oct 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2020
Anubhav and Ayushmann reunite after the much-acclaimed and successful #Article15.IT'S OFFICIAL... After #Mulk, #Article15 and #Thappad... Anubhav Sinha to direct #AyushmannKhurrana... An action thriller [not titled yet]... 16 Oct 2020 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2020
Anubhav and Ayushmann reunite after the much-acclaimed and successful #Article15.
पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम: इरफान-राधिका की फादर-डॉटर बॉन्डिंग दर्शकों को आई पसंद
अभिनेता और निर्देशक की पहली कोलैब फिल्म 'आर्टिकल 15' को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था.
फिल्म में एक रेप की घटना के जरिए समाज में जातिगत भेदभाव पर बातचीत की गई थी. फिल्म में अभिनेता ने ऊंची जाति के पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था जो एक गांव में समानता और कानून व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश करता है. फिल्म में ईशा तलवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी अहम रोल्स में थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म के नाम और कास्ट का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता और निर्देशक 'अनेक' नाम की फिल्म में काम करने वाले थे.
निर्माता ने बीते महीने ही अपनी एक और सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' को सिनेमाघरों में रिलीज किया है. तापसी पन्नू स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म में घरेलू हिंसा पर नए नजरिया को पेश किया गया था.
(इनपुट्स- एएनआई)