मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी हालिया फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पर मिल रहीं प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं.
आयुष्मान ने कहा, 'जब आप किसी निषेध विषय पर फिल्म बनाते हैं तो सबसे पहले योजना बनाते हैं कि कैसे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए. फिर हमने सेम सेक्स संबंध पर फिल्म बनाने का फैसला लिया और इसे हमने इसे कॉमिक फिल्म के तौर पर पेश किया. हमारे इस फैसले की वजह से 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आज सफल है.'
उन्होंने कहा कि इस विषय पर फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल काम था.
पढ़ें- 'बागी 3' का ओपनिंग वीकेंड रहा धमाकेदार, किए 50 करोड़ पार
आयुष्मान ने आगे कहा, 'हम पहले से ही जानते थे कि इस विषय की फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल का काम है. इसलिए, मनोरंजन के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का हमने फैसला किया और मुझे खुशी है कि हमारी महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश वाली फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. संदेश काफी संख्या में लोगों तक पहुंच गया है और इसने घर के भीतर इस विषय पर बातचीत को तेजी दी है.'
'शुभ मंगल सावधान' की सफलता देखकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह भारतीय दर्शकों के लिए सबसे अधिक वर्जित विषयों में से एक है. इसकी सफलता यह दिखाती है कि भारत विकसित हो गया है और परिवार के लोग इस विषय पर फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं.'
आयुष्मान चाहते हैं कि सिनेमा जगत में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्में और बनें, और वह उम्मीद करते हैं कि फिल्म निर्माता ऐसी फिल्मों पर पैसा लगाने को तैयार हों.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म में जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गागरू भी अहम रोल्स में थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)