ETV Bharat / sitara

'मेरी प्यारी बिंदु' के 3 साल : आयुष्मान, परिणीति ने याद किए कोलकाता के दिन - मेरी प्यारी बिंदु

आयुष्मान और परिणीति चोपड़ा स्टारर रोमाटंकि-कॉमेडी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' ने आज अपनी रिलीज के 3 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर दोनों सितारों ने थ्रोबैके तस्वीरें साझा करके कोलकाता को याद किया.

meri pyari bindu 3 year, ETVbharat
'मेरी प्यारी बिंदु' के 3 साल : आयुष्मान, परिणीति ने याद किए कोलकाता के दिन
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:06 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर रोम-कॉम फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' को आज रिलीज के तीन साल हो गए हैं, इस मौके पर दोनों सितारों ने अपने शूटिंग के दिन याद आए और उन्होंने थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो साझा इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.

कोलकाता में शूटिंग के दिनों की याद को ताजा करते हुए आयुष्मान ने पोस्ट में लिखा, 'अभिमन्यू बुबला रॉय बिलकुल मेरे जैसा था. उसे पुराने गाने पसंद थे, जुनूनी लेखक और यादों को सजोने में बहुत खराब. बॉक्स ऑफिस ने इस हीरे की कद्र नहीं की लेकिन फिल्म हमेशा खास रहेगी.'

परिणीति के साथ शूटिंग की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'इसे सेंट जेवियर्स कॉलेज में 2016 की गर्मियों में खींचा गया था. अगले दिन ही काल बैसाखी थी. वह मेरा पहला दिन था. और मुझे कोलकाता से प्यार हो गया. धोनोबाद इतने प्यार के लिए. तीन साल हो गए..... ...... #मेरीप्यारीबिंदु.'

वहीं परिणीति ने एक पुराना वीडियो शेयर किया और लिखा, '#मेरीप्यारीबिंदु को बॉक्स ऑफिस पर प्यार नहीं मिला, लेकिन यह बहुत खास फिल्म है. कोलकाता, 90 का दशक, दोस्त, बारिश और म्यूजिक.. हम्मम...'

पढ़ें- इंटरनेशनल नर्स डे : बी-टाउन सेलेब्स ने ट्वीट कर उनके जज्बे को किया सलाम

अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित और सुप्रोतिम सेनगुप्ता द्वारा लिखी गई 'मेरी प्यारी बिंदु' एक कामयाब लेखक अभिमन्यू रॉय की कहानी है जो राइटर ब्लॉक से लड़-भिड़ कर अपने शहर वापस पहुंचता है ताकि एक पुराने अंदाज की लव स्टोरी लिख सके.

इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर रोम-कॉम फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' को आज रिलीज के तीन साल हो गए हैं, इस मौके पर दोनों सितारों ने अपने शूटिंग के दिन याद आए और उन्होंने थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो साझा इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.

कोलकाता में शूटिंग के दिनों की याद को ताजा करते हुए आयुष्मान ने पोस्ट में लिखा, 'अभिमन्यू बुबला रॉय बिलकुल मेरे जैसा था. उसे पुराने गाने पसंद थे, जुनूनी लेखक और यादों को सजोने में बहुत खराब. बॉक्स ऑफिस ने इस हीरे की कद्र नहीं की लेकिन फिल्म हमेशा खास रहेगी.'

परिणीति के साथ शूटिंग की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'इसे सेंट जेवियर्स कॉलेज में 2016 की गर्मियों में खींचा गया था. अगले दिन ही काल बैसाखी थी. वह मेरा पहला दिन था. और मुझे कोलकाता से प्यार हो गया. धोनोबाद इतने प्यार के लिए. तीन साल हो गए..... ...... #मेरीप्यारीबिंदु.'

वहीं परिणीति ने एक पुराना वीडियो शेयर किया और लिखा, '#मेरीप्यारीबिंदु को बॉक्स ऑफिस पर प्यार नहीं मिला, लेकिन यह बहुत खास फिल्म है. कोलकाता, 90 का दशक, दोस्त, बारिश और म्यूजिक.. हम्मम...'

पढ़ें- इंटरनेशनल नर्स डे : बी-टाउन सेलेब्स ने ट्वीट कर उनके जज्बे को किया सलाम

अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित और सुप्रोतिम सेनगुप्ता द्वारा लिखी गई 'मेरी प्यारी बिंदु' एक कामयाब लेखक अभिमन्यू रॉय की कहानी है जो राइटर ब्लॉक से लड़-भिड़ कर अपने शहर वापस पहुंचता है ताकि एक पुराने अंदाज की लव स्टोरी लिख सके.

इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.