मुंबई : बॉलीवुड के मल्टी-टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोमवार के दिन उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादी मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक कविता लिखी.
‘आर्टिकल 15’ अभिनेता ने अपनी इस कविता को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. जो कि देश के सभी सुरक्षाकर्मियों को समर्पित है.
उन्होंने लिखा, ‘देश का हर जवान बहुत ख़ास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है - पापा अभी भी हमारे पास हैं.’
-
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान#JaiHind #JaiJawan #Handwara
">देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 4, 2020
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान#JaiHind #JaiJawan #Handwaraदेश का हर जवान बहुत ख़ास है,
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 4, 2020
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है -
पापा अभी भी हमारे पास हैं!
-आयुष्मान#JaiHind #JaiJawan #Handwara
आयुष्मान नेकविता को हैशटैगजयहिंद, हेशटैगजयजवान और हैशटैगहंदवाड़ा के साथ ट्वीट किया.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच शनिवार देर रात तक मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत चार जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं.
पढ़ें- आमिर खान ने गरीबों को आटे की बोरी में दिए पैसे? अभिनेता ने बताई सच्चाई
शहीद होने वालों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं. वहीं, इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया.
(इनपुट-एएनआई)