मुंबई : इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. भारत सरकार ने इसके बचाव के लिए 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया है.
इस बीच लॉकडाउन में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस वाले लोगों की मदद के लिए अपनी जान को जोख़िम में डालकर काम कर रहे हैं.
वहीं, उनके साथ बुरे बर्ताव की ख़बरे भी सामने आ रही हैं. इन ख़बरों से अभिनेता आयुष्मान खुराना काफी परेशान नज़र आ रहे हैं. उनका गुस्सा लोगों पर फूट पड़ा है. वह सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोगों को नसीहत भी दे रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर हैंडल से अपना एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया है, 'मुझे पढ़कर बहुत बुरा लगता है कि हमारी पुलिस औरसिक्योरिटी के लोगों पर ऐसे भद्दे हमले हो रहे हैं. वह हर दिन अपनी जान की बाजी लगाकर, हमें और हमारे दोस्तों को सुरक्षा दे रहे हैं. मैं ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करता हूं. वह लोग अपनी जान से पहले हमारी जान की परवाह कर रहे हैं और हमें उनके इस लड़ाई को सम्मान देना चाहिए. सभी देशवाशियों को पुलिस फोर्स का समर्थन करना चाहिए और सलामी देनी चाहिए. जय हिंद.'
- — Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 14, 2020
">— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 14, 2020
खबर है, हाल के दिनों में लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की ख़बरें सामने आई हैं. पंजाब के पटियाला में लॉकडाउन पास मांगने पर निंहगसिख समूह के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआइ केहाथ कलाई से कटकर अलग हो गई. इसके अलावा कई और पुलिस वाले घायल हो गए. इसकेअलावा भी पुलिस से झड़प की छिटपुट घटानाएं लगातार आ रही हैं.
पढ़ें- पीएम ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
आपको बता दें कि ना सिर्फ पुलिस बल्कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के साथभी ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है. मेडिलक स्टाफ के साथ बुरे बर्ताव कोलेकर अजय देवगन और अनुष्का शर्मा भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.