मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) की शूटिंग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि महामारी (Pandemic) के बीच वह तीसरी फिल्म की शूटिंग करेंगे. आयुष्मान ने सफेद टी-शर्ट पहने हुए इंस्टाग्राम (Ayushmann Khurrana Instagram) पर एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, हमेशा देर से लेकिन इंतजार के लायक.
उन्होंने अपने लुक को राउंड रीडिंग ग्लासेस और एक ब्लैक मास्क के साथ पूरा किया, जिस पर डॉक्टर जी लिखा हुआ है. कैप्शन के लिए, आयुष्मान ने लिखा, दिन 1 हैशटैगडॉक्टरजी यह तीसरी फिल्म है जिसकी मैं महामारी में शूटिंग करूंगा, लेकिन गर्मियां कठिन होंगी, मैंने अब तक पढ़ी सबसे अच्छी स्क्रिप्ट में से एक है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ने लगाई छलांग, 13 साल बाद वापसी के बाद अब करेंगी डिजिटल डेब्यू
फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप ने किया है. अनुभूति इससे पहले ओटीटी के लिए 'अफसोस' और लघु फिल्म 'मोई मरजानी' का निर्देशन कर चुकी हैं. डॉक्टर जी एक कैंपस कॉमेडी-ड्रामा है. जिसमें आयुष्मान एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.
(आईएएनएस)