ETV Bharat / sitara

आयुष्मान खुराना ने की नई फिल्म 'डॉक्टर जी' की घोषणा

आयुष्मान खुराना बहुत जल्द पर्दे पर डॉक्टर के अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां वह जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वाले हैं.

आयुष्मान खुराना ने की नई फिल्म 'डॉक्टर जी' की घोषणा
Ayushmann Khurrana announces new film Doctor G
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:40 PM IST

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है जिसका नाम 'डॉक्टर जी' है. यह एक कॉमेडी ड्रामा है जो अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनेगी.

अभिनेता ने आज इस फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर के की है. फोटो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान ने अपने हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़ रखी है.

अभिनेता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "परामर्श के लिए जल्द ही खुल रहा है #डॉक्टर जी."

अभिनेता का कहना है कि उन्हें तुरंत स्क्रिप्ट पसंद आ गयी क्योंकि स्क्रिप्ट सुपर फ्रेश है.

आयुष्मान ने कहा, "यह एक बहुत ही अनोखी कहानी है जो आपको हंसाएगी और आपको गुदगुदाएगी भी. मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं और इस प्रक्रिया में संदेश भी दूंगा जो आपके दिल को आशा से भर देगा."

इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली अनुभूति कश्यप ने कहा, "मैं पूरे जुनून के साथ फिल्म निर्माण की यात्रा में कदम रख रही हूं और इस फिल्म के सेट पर मैं रोमांचित रहूंगी. मैं जंगली पिक्चर्स और बहुमुखी और प्रतिभाशाली आयुष्मान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. "

फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति इससे पहले मिनी सीरीज 'अफसोस' और शॉर्ट फिल्म 'मोई मरजानी' बना चुकी हैं.

'डॉक्टर जी' की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि सौरभ भारत डॉक्टर से लेखक बने हैं, उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज के जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ले कर यह कहानी लिखी है.

पढ़ें : हमें बच्चों को बताना चाहिए कि वे अपनी रक्षा कैसे करें : आयुष्मान खुराना

सुमित सक्सेना जिन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'प्यार का पंचनामा' लिखी है, उन्होंने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.

बता दें कि आयुष्मान फिल्म 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी हिट फिल्मों के बाद तीसरी बार जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है जिसका नाम 'डॉक्टर जी' है. यह एक कॉमेडी ड्रामा है जो अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनेगी.

अभिनेता ने आज इस फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर के की है. फोटो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान ने अपने हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़ रखी है.

अभिनेता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "परामर्श के लिए जल्द ही खुल रहा है #डॉक्टर जी."

अभिनेता का कहना है कि उन्हें तुरंत स्क्रिप्ट पसंद आ गयी क्योंकि स्क्रिप्ट सुपर फ्रेश है.

आयुष्मान ने कहा, "यह एक बहुत ही अनोखी कहानी है जो आपको हंसाएगी और आपको गुदगुदाएगी भी. मैं अपने करियर में पहली बार डॉक्टर का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं और इस प्रक्रिया में संदेश भी दूंगा जो आपके दिल को आशा से भर देगा."

इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली अनुभूति कश्यप ने कहा, "मैं पूरे जुनून के साथ फिल्म निर्माण की यात्रा में कदम रख रही हूं और इस फिल्म के सेट पर मैं रोमांचित रहूंगी. मैं जंगली पिक्चर्स और बहुमुखी और प्रतिभाशाली आयुष्मान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. "

फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति इससे पहले मिनी सीरीज 'अफसोस' और शॉर्ट फिल्म 'मोई मरजानी' बना चुकी हैं.

'डॉक्टर जी' की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि सौरभ भारत डॉक्टर से लेखक बने हैं, उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज के जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ले कर यह कहानी लिखी है.

पढ़ें : हमें बच्चों को बताना चाहिए कि वे अपनी रक्षा कैसे करें : आयुष्मान खुराना

सुमित सक्सेना जिन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'प्यार का पंचनामा' लिखी है, उन्होंने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.

बता दें कि आयुष्मान फिल्म 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी हिट फिल्मों के बाद तीसरी बार जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.