नासाउः अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों बहामास में हैं. वे अपनी पत्नी ताहिरा और दोनों बच्चों- बेटा विराजवीर और बेटी वरूष्का के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इसी दौरान खुराना परिवार प्रियंका चोपड़ा से मिलने पहुंचा. प्रियंका और निक जोनस अपने परिवार के साथ राजधानी नासाउ में मौजूद हैं. प्रियंका के पॉप स्टार पति निक जोनास और उनके भाइयों का यहां एक कॉन्सर्ट होना था. खुराना परिवार उसमें खास मेहमान बने.
भारत के प्रशंसकों के लिए खुराना और चोपड़ा परिवार का एक ही फ्रेम में होना बहुत बड़ी बात है.
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए जिसमें उनकी बेटी वरुष्का प्रियंका के पति सिंगर निक जोनास के कॉन्सर्ट में मस्ती कर रही है. वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अभिनेता की छोटी बेटी के साथ डांस कर रही हैं.
पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने खत्म की 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक की शूटिंग
फिल्म मेकर ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है.
वहीं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फन मोमेंट्स शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन दिया, 'हमारी बेटी का पहला कॉन्सर्ट वह भी प्यारी प्रियंका के साथ नासाउ(बहामास) में.'
यही नहीं, आयुष्मान ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उनका अजब-गजब हेयर स्टाइल भी नजर आया.
अभिनेता ने वीडियो के साथ लिखा, 'मुझे बहामियन फैन मिला है.'
वर्कफंट पर अभिनेता के लिए साल 2019 उम्मीद से बढ़कर साबित हुआ है, उनकी फिल्में-- 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर किया.