ETV Bharat / sitara

अपने प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट देंगे आयुष्मान - आयुष्मान खुराना असम

आयुष्मान खुराना असम में 'अनेक' की शूटिंग कर रहे थें, वहां से वह अपने फैंस के लिए खास गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनके टच में रहते हैं. इन तोहफों में स्कार्फ, गैंडे की छोटी-छोटी मूर्तियां इत्यादि शामिल हैं.

Ayushmann brings back special gifts for fans from Northeast
अपने प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट देंगे आयुष्मान
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:58 PM IST

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना हाल ही में असम में अपनी अगली फिल्म 'अनेक' की शूटिंग कर लौटे हैं. यहां से वह अपने उन प्रशंसकों के लिए कुछ बेहद ही खास गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनके टच में रहते हैं. इन तोहफों में स्कार्फ, गैंडे की छोटी-छोटी मूर्तियां इत्यादि शामिल हैं. इन्हें एक स्पेशल बॉक्स में अपने खुद के लिखे नोट के साथ आयुष्मान अपने प्रशंसकों को भेजेंगे.

पढ़ें : 'अनेक' का शिलॉन्ग शेड्यूल हुआ पूरा, आयुष्मान ने यूनिट के साथ जम कर की पार्टी

इस नोट में अभिनेता ने लिखा है, 'आपने जमकर मेरा उत्साहवर्धन किया है, मुझे शुभकामनाएं दी हैं, निस्वार्थ भाव से मुझसे प्रेम किया है. इस मेहरबानी और समर्थन के लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया. आपका प्यार मेरे लिए काफी मायने रखता है. आई लव यू टू. मैं जहां कहीं भी रहूं आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे इसलिए मैं असाम से आपको एक खास प्यार का टोकन भेज रहा हूं.'

पढ़ें : आयुष्मान व ताहिरा के रिश्ते को पूरे हुए 20 साल

स्पाई थ्रिलर फिल्म 'अनेक' को फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.

मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना हाल ही में असम में अपनी अगली फिल्म 'अनेक' की शूटिंग कर लौटे हैं. यहां से वह अपने उन प्रशंसकों के लिए कुछ बेहद ही खास गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनके टच में रहते हैं. इन तोहफों में स्कार्फ, गैंडे की छोटी-छोटी मूर्तियां इत्यादि शामिल हैं. इन्हें एक स्पेशल बॉक्स में अपने खुद के लिखे नोट के साथ आयुष्मान अपने प्रशंसकों को भेजेंगे.

पढ़ें : 'अनेक' का शिलॉन्ग शेड्यूल हुआ पूरा, आयुष्मान ने यूनिट के साथ जम कर की पार्टी

इस नोट में अभिनेता ने लिखा है, 'आपने जमकर मेरा उत्साहवर्धन किया है, मुझे शुभकामनाएं दी हैं, निस्वार्थ भाव से मुझसे प्रेम किया है. इस मेहरबानी और समर्थन के लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया. आपका प्यार मेरे लिए काफी मायने रखता है. आई लव यू टू. मैं जहां कहीं भी रहूं आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे इसलिए मैं असाम से आपको एक खास प्यार का टोकन भेज रहा हूं.'

पढ़ें : आयुष्मान व ताहिरा के रिश्ते को पूरे हुए 20 साल

स्पाई थ्रिलर फिल्म 'अनेक' को फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.