मुंबई : अपने डांस से सबको दीवाना बनाने वाली मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी करोड़ों लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. वहीं अब बीजेपी का दामन थामने के बाद सपना पूरी तरह नेता की भूमिका में आ गई हैं. सोमवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपना चौधरी अवॉर्ड वापसी गैंग पर भड़क गईं.
दरअसल, मीडिया ने जब उनसे अवॉर्ड वापसी से जुड़े सवाल पूछे तो उन्होंने कहा- 'अवॉर्ड वापसी गैंग तो पूरे भारत को बदनाम करने पर तुली है. प्रधानमंत्री की नीतियों पर अंगुली उठाना मेरे ख्याल से बहुत गलत बात हैं.'
पढ़ें- सपना चौधरी की 'नेतागिरी', बोलीं- केजरीवाल की शक्ल देखना भी पसंद नहीं
उन्होंने आगे कहा- 'अवॉर्ड वापसी गैंग पूरे भारत को खराब करना चाहती है. मैं तो अपने पूरे अवाॉर्ड के साथ बीजेपी में आई हूं और मुझे किसी से डरने की जरूरत भी नहीं है.' आपको बता दें कि रविवार को हरियाणा की डांसिंग क्विन सपना चौधरी ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
पढ़ें- सपना चौधरी ने पीएम मोदी की वजह से नहीं, बल्कि इस शख्स के कारण ज्वॉइन की BJP
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सपना ने बीजेपी सदस्यता ले ली. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान, डॉ. हर्षवर्धन और मनोज तिवारी जैसे पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं सियासी पार्टियों में सपना चौधरी पर दावेदारी की वजह है सपना की जबर्दस्त लोकप्रियता.
पढ़ें- हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अब करेंगी राजनीति, BJP में हुईं शामिल
खासकर, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में उनकी तूती बोलती है. अपनी लाजवाब डांसिंग और सिंगिंग से सपना आज की तारीख में देश की सबसे मशहूर हस्ती बन चुकी हैं. वहीं सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं.