ETV Bharat / sitara

हैप्पी बर्थडे : आशुतोष राणा ने सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी को ऐसे किया था प्रपोज - Ashutosh rana and rehunka shahane love story

आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 'स्वाभिमान' सीरियल से की थी. आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी के किस्से बहुत ही खास है. आइए आशुतोष राण के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातें जानते हैं.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:27 AM IST

हैदराबाद : आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 'स्वाभिमान' सीरियल से की थी. आशुतोष ने मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी रचाई है. आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी के किस्से बहुत ही खास है. आइए आशुतोष राण के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातें जानते हैं.

टीवी में भी किया कमाल

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

टीवी से शुरुआत कर आशुतोष ने 'स्वाभिमान', 'फर्ज', 'साजिश', 'वारिश' और 'बाजी किसकी' जैसे टीवी शो को होस्ट किया है. एक्टर ने 'काली एक अग्निपरीक्षा' में थकराल नाम का बेहतरीन नेगेटिव किरदार निभाया था.

इन किरदारों के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड

आशुतोष को फिल्म 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में खूंखार विलेन का जोरदार किरदार करने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका हैं. आशुतोष के शानदार अभिनय ने नेगेटिव रोल के ट्रेंड को सेट कर दिया था.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

संजय दत्त और काजोल अभिनीत फिल्म 'दुश्मन' आशुतोष के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में उनकी खौफनाक एक्टिंग ने दर्शकों के भी पसीने छुटा दिए थे. आशुतोष इस फिल्म में एक साइको किलर की भूमिका में दिखे थे.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'संघर्ष' में आशुतोष ने ट्रांसजेंडर विलेन का किरदार निभाकर बॉलीवुड के खौफनाक विलेन की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था. आशुतोष ने 'बादल', 'अब के बरस', और 'आवारापन' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

लेखनी भी है मजूबत

आशुतोष एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और कमाल के लेखक भी हैं. अभिनय से अलग लेखनी का शौक रखने वाले अभिनेता आशुतोष ने 'मौन मुस्कान की मार', और 'रामराज्य' जैसी किताबें लिखी हैं. एक्टर ने मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी पट्टी की फिल्मों में सरानीय काम किया है.

आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी

आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी (2001) रचाई है. सोशल मीडिया पर दोनों का प्यार 19 साल बाद भी जवां हैं. आशुतोष ने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी लवस्टोरी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था. बता दें, आशुतोष ने बताया था कि एक पार्टी में आशुतोष को रेणुका पहली नजर में पसंद आ गई थीं.

आशुतोष ने पार्टी से जाते वक्त रेणुका को लिफ्ट थी, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. एक दिन दशहरा था, आशुतोष ने रेणुका को फोन कर शुभकामनाएं दी थीं. बता दें, रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी भी अननॉन नंबर को रिस्पॉन्स नहीं देती थीं.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

सलमान खान की 'भाभी' को ऐसे किया प्रपोज

बाद में रेणुका ने शुक्रिया कहा और आशुतोष को पर्सनल नंबर दिया. काम के चलते दोनों बाहर रहे और इस दौरान दोनों के बीच फोन पर खूब बातचीत हुई. एक दिन फोन पर ही आशुतोष ने रेणुका को एक कविता सुनाई और प्रपोज कर दिया.

वहीं, रेणुका ने कहा वह शूट खत्म कर आकर इसके बार में बात करेंगी. रेणुका काम खत्म कर आशुतोष के पास पहुंची और उनके इस प्रपोजल पर मुहर लगा दी. इसके बाद कपल ने साल 2001 में शादी रचा ली. बता दें, रेणुका शहाणे ने मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं : अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' की लोकेशन तय, इस दिन से शूटिंग शुरू

हैदराबाद : आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 'स्वाभिमान' सीरियल से की थी. आशुतोष ने मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी रचाई है. आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी के किस्से बहुत ही खास है. आइए आशुतोष राण के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातें जानते हैं.

टीवी में भी किया कमाल

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

टीवी से शुरुआत कर आशुतोष ने 'स्वाभिमान', 'फर्ज', 'साजिश', 'वारिश' और 'बाजी किसकी' जैसे टीवी शो को होस्ट किया है. एक्टर ने 'काली एक अग्निपरीक्षा' में थकराल नाम का बेहतरीन नेगेटिव किरदार निभाया था.

इन किरदारों के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड

आशुतोष को फिल्म 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में खूंखार विलेन का जोरदार किरदार करने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका हैं. आशुतोष के शानदार अभिनय ने नेगेटिव रोल के ट्रेंड को सेट कर दिया था.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

संजय दत्त और काजोल अभिनीत फिल्म 'दुश्मन' आशुतोष के लिए मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में उनकी खौफनाक एक्टिंग ने दर्शकों के भी पसीने छुटा दिए थे. आशुतोष इस फिल्म में एक साइको किलर की भूमिका में दिखे थे.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'संघर्ष' में आशुतोष ने ट्रांसजेंडर विलेन का किरदार निभाकर बॉलीवुड के खौफनाक विलेन की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था. आशुतोष ने 'बादल', 'अब के बरस', और 'आवारापन' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

लेखनी भी है मजूबत

आशुतोष एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और कमाल के लेखक भी हैं. अभिनय से अलग लेखनी का शौक रखने वाले अभिनेता आशुतोष ने 'मौन मुस्कान की मार', और 'रामराज्य' जैसी किताबें लिखी हैं. एक्टर ने मराठी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी पट्टी की फिल्मों में सरानीय काम किया है.

आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी

आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी (2001) रचाई है. सोशल मीडिया पर दोनों का प्यार 19 साल बाद भी जवां हैं. आशुतोष ने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी लवस्टोरी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था. बता दें, आशुतोष ने बताया था कि एक पार्टी में आशुतोष को रेणुका पहली नजर में पसंद आ गई थीं.

आशुतोष ने पार्टी से जाते वक्त रेणुका को लिफ्ट थी, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. एक दिन दशहरा था, आशुतोष ने रेणुका को फोन कर शुभकामनाएं दी थीं. बता दें, रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी भी अननॉन नंबर को रिस्पॉन्स नहीं देती थीं.

आशुतोष राणा
आशुतोष राणा

सलमान खान की 'भाभी' को ऐसे किया प्रपोज

बाद में रेणुका ने शुक्रिया कहा और आशुतोष को पर्सनल नंबर दिया. काम के चलते दोनों बाहर रहे और इस दौरान दोनों के बीच फोन पर खूब बातचीत हुई. एक दिन फोन पर ही आशुतोष ने रेणुका को एक कविता सुनाई और प्रपोज कर दिया.

वहीं, रेणुका ने कहा वह शूट खत्म कर आकर इसके बार में बात करेंगी. रेणुका काम खत्म कर आशुतोष के पास पहुंची और उनके इस प्रपोजल पर मुहर लगा दी. इसके बाद कपल ने साल 2001 में शादी रचा ली. बता दें, रेणुका शहाणे ने मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं : अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' की लोकेशन तय, इस दिन से शूटिंग शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.