ETV Bharat / sitara

86 साल की हुईं आशा ताई, लता दीदी ने की प्यार की बरसात!

आशा भोसले जी के 86वे जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर जी ने उन्हें सबसे प्यारे शब्दों में बर्थडे विश किया.

asha
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:52 PM IST

मुंबईः आज जैसे ही वेटरन सिंगर आशा भोसले एक साल बड़ी हुईं, लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर ने एक प्यारे से नोट के साथ उन पर प्यार और दुआओं की बारिश कर दी.


रविवार को अपने ट्वीटर बर्थडे विश करते हुए लता दीदी ने लिखा, "नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है. मैं उनको आशीर्वाद देती हूं कि वो हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे."

पढ़ें- गायिका आशा भोंसले ने दिया स्मृति ईरानी को धन्यवाद, की खूब तारीफ...

एवरग्रीन सिंगर ने आशा जी का 1963 की फिल्म 'दिल ही तो है' से पॉपुलर ट्रैक 'निगाहे मिलाने को जी चाहता है' का वीडियो भी शेयर किया.काजोल और ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आशा ताई को उनके जन्मदिन की बधाई दी.अपने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए काजोल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अभिनेत्री आशा जी के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आशा ताई! हमेशा लेजेंड और सबकी प्रिय."आशा जी से जल्द मिलने की उम्मीद करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर लिखा, "जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं आशा जी. पंचम (आर डी बर्मन) की छत पर आपका बर्थडे सेलिब्रेशन याद है. आपने हमारे लिए खाना पकाया था. जल्दी वापस आकर मिलूंगा. गॉड ब्लेस, लव यू."
  • Many happy returns of the day dear @ashabhosle ji. Remember celebrating your birthday at Pancham’s terrace. You cooked for us. Back soon will come and meet. God Bless,love you! pic.twitter.com/FiT6h9nInj

    — Rishi Kapoor (@chintskap) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आशा भोसले ने अनपा करियर 1940 के दशक में किया, उन्होंने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया. 6 दशक से भी लंबे सिंगिंग करियर में 86 साल की सिंगर ने अनपे फैंस को 'रात अकेली है', 'कजरा मोहब्बत वाला', 'दम मारो दम' और 'जरा सा झूम लू मैं' जैसे कई कमाल के हिट गाने दिए.कई अवॉर्ड्स से सम्मानित आशा भोसले जी को देश के उच्च नागरिक सम्मानों से भी नवाजा गया है जिनमें दादा साहब फालके अवॉर्ड और पद्म विभूषण सम्मान शामिल है.

मुंबईः आज जैसे ही वेटरन सिंगर आशा भोसले एक साल बड़ी हुईं, लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर ने एक प्यारे से नोट के साथ उन पर प्यार और दुआओं की बारिश कर दी.


रविवार को अपने ट्वीटर बर्थडे विश करते हुए लता दीदी ने लिखा, "नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है. मैं उनको आशीर्वाद देती हूं कि वो हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे."

पढ़ें- गायिका आशा भोंसले ने दिया स्मृति ईरानी को धन्यवाद, की खूब तारीफ...

एवरग्रीन सिंगर ने आशा जी का 1963 की फिल्म 'दिल ही तो है' से पॉपुलर ट्रैक 'निगाहे मिलाने को जी चाहता है' का वीडियो भी शेयर किया.काजोल और ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आशा ताई को उनके जन्मदिन की बधाई दी.अपने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए काजोल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अभिनेत्री आशा जी के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आशा ताई! हमेशा लेजेंड और सबकी प्रिय."आशा जी से जल्द मिलने की उम्मीद करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर लिखा, "जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं आशा जी. पंचम (आर डी बर्मन) की छत पर आपका बर्थडे सेलिब्रेशन याद है. आपने हमारे लिए खाना पकाया था. जल्दी वापस आकर मिलूंगा. गॉड ब्लेस, लव यू."
  • Many happy returns of the day dear @ashabhosle ji. Remember celebrating your birthday at Pancham’s terrace. You cooked for us. Back soon will come and meet. God Bless,love you! pic.twitter.com/FiT6h9nInj

    — Rishi Kapoor (@chintskap) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आशा भोसले ने अनपा करियर 1940 के दशक में किया, उन्होंने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया. 6 दशक से भी लंबे सिंगिंग करियर में 86 साल की सिंगर ने अनपे फैंस को 'रात अकेली है', 'कजरा मोहब्बत वाला', 'दम मारो दम' और 'जरा सा झूम लू मैं' जैसे कई कमाल के हिट गाने दिए.कई अवॉर्ड्स से सम्मानित आशा भोसले जी को देश के उच्च नागरिक सम्मानों से भी नवाजा गया है जिनमें दादा साहब फालके अवॉर्ड और पद्म विभूषण सम्मान शामिल है.
Intro:Body:

86 साल की हुईं आशा ताई, लता दीदी ने प्यार की बरसात!

मुंबईः आज जैसे ही वेटरन सिंगर आशा भोसले एक साल बड़ी हुईं, लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर ने एक प्यारे से नोट के साथ उन पर प्यार और दुआओं की बारिश कर दी.

रविवार को अपने ट्वीटर बर्थडे विश करते हुए लता दीदी ने लिखा, "नमस्कार, आज मेरी छोटी बहन आशा भोसले का जन्मदिन है. मैं उनको आशीर्वाद देती हूं कि वो हमेशा स्वस्थ रहे और खुश रहे."

एवरग्रीन सिंगर ने आशा जी का 1963 की फिल्म 'दिल ही तो है' से पॉपुलर ट्रैक 'निगाहे मिलाने को जी चाहता है' का वीडियो भी शेयर किया.

काजोल और ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आशा ताई को उनके जन्मदिन की बधाई दी.

अपने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए काजोल ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अभिनेत्री आशा जी के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.

तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आशा ताई! हमेशा लेजेंड और सबकी प्रिय."

आशा जी से जल्द मिलने की उम्मीद करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर लिखा, "जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं आशा जी. पंचम (आर डी बर्मन) की छत पर आपका बर्थडे सेलिब्रेशन याद है. आपने हमारे लिए खाना पकाया था. जल्दी वापस आकर मिलूंगा. गॉड ब्लेस, लव यू."

आशा भोसले ने अनपा करियर 1940 के दशक में किया, उन्होंने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया. 6 दशक से भी लंबे सिंगिंग करियर में 86 साल की सिंगर ने अनपे फैंस को 'रात अकेली है', 'कजरा मोहब्बत वाला', 'दम मारो दम' और 'जरा सा झूम लू मैं' जैसे कई कमाल के हिट गाने दिए.

कई अवॉर्ड्स से सम्मानित आशा भोसले जी को देश के उच्च नागरिक सम्मानों से भी नवाजा गया है जिनमें दादा साहब फालके अवॉर्ड और पद्म विभूषण सम्मान शामिल है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.