ETV Bharat / sitara

आशा भोसले को सता रही लता दी की याद, बचपन की फोटो शेयर कर जताया प्यार - आशा बचपन

आशा भोसेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और 'लता दी' की बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लता जी टेबल पर बैठी और आशा भोसले उनके बगल में नीचे बैठी नजर आ रही हैं. यह क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है.

Asha Bhosle
आशा भोसले
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 1:54 PM IST

हैदराबाद : सुरों की साक्षात सरस्वती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 6 फरवरी को शरीर का त्याग स्वर्गवासी हो गईं. लता जी जाते-जाते पूरे देश की आंखें नम कर गईं. लता जी का परिवार अब उनकी यादों के सहारे रह गया है. ऐसे में लता जी की छोटी बहन और पार्श्व गायिका आशआ भोसले को उनकी याद सता रही हैं. आशा ने अपनी दीदी लता के निधन के बाद बचपन की खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो को देख फैंस की आंखों से पानी बह रहा है.

Asha Bhosle
लता जी और आशा भोसले

आशा भोसेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और 'लता दी' की बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लता जी टेबल पर बैठी और आशा भोसले उनके बगल में नीचे बैठी नजर आ रही हैं. यह क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है.

लता जी के संग बचपन के पलों को याद करते हुए आशा भोसले ने इस तस्वीर को प्यारा सा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है, 'बचपन के दिन भी क्या दिन थे...दीदी और मैं'.

फैंस लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं. ऋतिक रोशन और सचिन तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को लाइक किया है. सचिन ने शिवाजी पार्क में लता जी को अंतिम विदाई भी दी थी.

वहीं, फैंस अब इस तस्वीर पर लता जी को याद करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं. इस तस्वीर पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'हम सब आपके साथ हैं मैम...लता जी हमेशा हमारे दिल में रहेंगी'.

एक अन्य फैन ने लिखा, 'यादें...यही तो हैं जो बस साथ रह जाती हैं... अति सुन्दर चित्र'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'लता जी अब स्वयं साक्षात सरस्वती बन गई हैं और अब वो अमर हैं, क्योंकि संगीत भी अमर है उनकी आवाज से'.

वहीं, कई फैंस लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशा भोसले को सांत्वना दे रहे हैं. बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था, जहां पीएम मोदी समेत राजनीति और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने जुटी थीं.

ये भी पढे़ं : वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें

हैदराबाद : सुरों की साक्षात सरस्वती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) 6 फरवरी को शरीर का त्याग स्वर्गवासी हो गईं. लता जी जाते-जाते पूरे देश की आंखें नम कर गईं. लता जी का परिवार अब उनकी यादों के सहारे रह गया है. ऐसे में लता जी की छोटी बहन और पार्श्व गायिका आशआ भोसले को उनकी याद सता रही हैं. आशा ने अपनी दीदी लता के निधन के बाद बचपन की खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो को देख फैंस की आंखों से पानी बह रहा है.

Asha Bhosle
लता जी और आशा भोसले

आशा भोसेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और 'लता दी' की बचपन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लता जी टेबल पर बैठी और आशा भोसले उनके बगल में नीचे बैठी नजर आ रही हैं. यह क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है.

लता जी के संग बचपन के पलों को याद करते हुए आशा भोसले ने इस तस्वीर को प्यारा सा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है, 'बचपन के दिन भी क्या दिन थे...दीदी और मैं'.

फैंस लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं. ऋतिक रोशन और सचिन तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को लाइक किया है. सचिन ने शिवाजी पार्क में लता जी को अंतिम विदाई भी दी थी.

वहीं, फैंस अब इस तस्वीर पर लता जी को याद करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं. इस तस्वीर पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'हम सब आपके साथ हैं मैम...लता जी हमेशा हमारे दिल में रहेंगी'.

एक अन्य फैन ने लिखा, 'यादें...यही तो हैं जो बस साथ रह जाती हैं... अति सुन्दर चित्र'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'लता जी अब स्वयं साक्षात सरस्वती बन गई हैं और अब वो अमर हैं, क्योंकि संगीत भी अमर है उनकी आवाज से'.

वहीं, कई फैंस लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशा भोसले को सांत्वना दे रहे हैं. बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया था, जहां पीएम मोदी समेत राजनीति और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने जुटी थीं.

ये भी पढे़ं : वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.