ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'हैशटैगअरेस्टरिया और हैशटैगशोविकचक्रवर्ती'

आज यानी सोमवार के दिन ट्विटर पर 'हैशटैगअरेस्टरिया और हैशटैगशोविकचक्रवर्ती' ट्रेड करता रहा. लोगों ने रिया और उनके भाई पर खूब निशाना साधा. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई को कथित वित्तीय शोषण सहित उनकी सभी तकलीफों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

ArrestRhea and ShowikChakraborty trend on Twitter
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'हैशटैगअरेस्टरिया और हैशटैगशोविकचक्रवर्ती'
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 7:46 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखी.

इस बीच दोनों बहन-भाई की आलोचना और उनकी गिरफ्तारी की मांग वाला हैशटैग दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.

'हैशटैगअरेस्टरिया और हैशटैगशोविकचक्रवर्ती' ट्विटर पर ट्रेड करता रहा. लोगों ने रिया और उनके भाई पर खूब निशाना साधा. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई को कथित वित्तीय शोषण सहित उनकी सभी तकलीफों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "मुझे हैरानी है कि रिया चक्रवर्ती के माता-पिता किस तरह के इंसान हैं..अपनी बेटी का इस्तेमाल मर्दो का शोषण करने और पैसे उगाहने के लिए करते हैं. ऐसा बेशर्म परिवार जो इस तरह का काम करता है. रिया, शोविक चक्रवर्ती को गरिफ्तार करो. हैशटैगअरेस्टरिया, हैशटैगशोविकचक्रवर्ती.

सुशांत के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "रिया को गिरफ्तार करो. सीबीआई ने अपना काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह पूरे देश की मांग है . सिर्फ वही नहीं, बल्कि और भी कई अपराधी हैं जो उसके पीछे छिपे हुए हैं. उन सभी को बेनकाब किया जाना चाहिए ..सीबीआई तो होकर रहेगी. हैशटैगशोविकचक्रवर्ती, हैशटैगसिद्धार्थपिठानी.

ईडी कार्यालय में रिया और शोविक के जाने की तस्वीर पर प्रतिक्रिया करते हुए, एक यूजर ने ट्वीट किया कि उन्होंने जो पैसे लूटे हैं, उसके लिए उन्हें सजा मिलेगी.

पढ़ें : सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई

वहीं सुशांत के एक प्रशंसक ने कहा, "क्यों ईडी उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है? वह इतनी जहरीली है! इस उम्र में उसके मन में इतना जहर भरा हुआ है. कल्पना कीजिए की बढ़ती उम्र और अनुभव के साथ वह मासूम जिंदगियों को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? जब इंद्राणी को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो इस संघर्षरत अभिनेत्री को क्यों नहीं? हैशटैगअरेस्टरिया."

दिनभर ट्रेंड करने वाले ट्वीट्स में रिया के परिवार और अभिनेत्री की परवरिश पर भी सवाल उठाए गए.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखी.

इस बीच दोनों बहन-भाई की आलोचना और उनकी गिरफ्तारी की मांग वाला हैशटैग दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.

'हैशटैगअरेस्टरिया और हैशटैगशोविकचक्रवर्ती' ट्विटर पर ट्रेड करता रहा. लोगों ने रिया और उनके भाई पर खूब निशाना साधा. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया और उनके भाई को कथित वित्तीय शोषण सहित उनकी सभी तकलीफों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "मुझे हैरानी है कि रिया चक्रवर्ती के माता-पिता किस तरह के इंसान हैं..अपनी बेटी का इस्तेमाल मर्दो का शोषण करने और पैसे उगाहने के लिए करते हैं. ऐसा बेशर्म परिवार जो इस तरह का काम करता है. रिया, शोविक चक्रवर्ती को गरिफ्तार करो. हैशटैगअरेस्टरिया, हैशटैगशोविकचक्रवर्ती.

सुशांत के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "रिया को गिरफ्तार करो. सीबीआई ने अपना काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह पूरे देश की मांग है . सिर्फ वही नहीं, बल्कि और भी कई अपराधी हैं जो उसके पीछे छिपे हुए हैं. उन सभी को बेनकाब किया जाना चाहिए ..सीबीआई तो होकर रहेगी. हैशटैगशोविकचक्रवर्ती, हैशटैगसिद्धार्थपिठानी.

ईडी कार्यालय में रिया और शोविक के जाने की तस्वीर पर प्रतिक्रिया करते हुए, एक यूजर ने ट्वीट किया कि उन्होंने जो पैसे लूटे हैं, उसके लिए उन्हें सजा मिलेगी.

पढ़ें : सुशांत के पिता का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची सीबीआई

वहीं सुशांत के एक प्रशंसक ने कहा, "क्यों ईडी उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है? वह इतनी जहरीली है! इस उम्र में उसके मन में इतना जहर भरा हुआ है. कल्पना कीजिए की बढ़ती उम्र और अनुभव के साथ वह मासूम जिंदगियों को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? जब इंद्राणी को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो इस संघर्षरत अभिनेत्री को क्यों नहीं? हैशटैगअरेस्टरिया."

दिनभर ट्रेंड करने वाले ट्वीट्स में रिया के परिवार और अभिनेत्री की परवरिश पर भी सवाल उठाए गए.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 10, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.