मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल एक ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय पहुंची.
बता दें कि उन्हें ड्रग्स से संबंधित मामले के सिलसिले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जांच एजेंसी को सूचित किया था कि वह पेश होने में असमर्थ हैं.
गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली थीं, जिनके लिए प्रिस्क्रिप्शन जरूरी है, लेकिन अर्जुन रामपाल ने जो प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी को दिए, वो फर्जी बताए जा रहे हैं. ब्यूरो के अधिकारी इसी मामले में उनकी बहन से पूछताछ करना चाहते हैं. दरअसल, अभिनेता ने एनसीबी को बताया था कि प्रतिबंधित दवाइयां उनकी बहन की थीं.
शनिवार को करण सजदानी और राहिला फर्नीचरवाला के पास से 200 किलोग्राम गांजा और अन्य ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद एनसीबी ने मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पान वाले को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पेडलरों के संपर्क में था अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई
बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा में छापे मारे थे और ब्रिटिश कारोबारी करण सजदानी और बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और उसकी बहन शाइस्ता फर्नीचरवाला को गिरफ्तार किया था.