ETV Bharat / sitara

अर्जुन ने शराब की दुकानें खोलने को बताया गलत फैसला, वीडियो शेयर कर कहा 'बंद करो' - अर्जुन रामपाल शराब की दुकानें गलत फैसला

देशभर में 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन 3 में सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी. जिसके बाद कई जगहों से ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने इसे ख़राब फ़ैसला बताते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की है.

Arjun Rampal Fumes Over Crowd Outside Liquor Shops
Arjun Rampal Fumes Over Crowd Outside Liquor Shops
author img

By

Published : May 5, 2020, 5:56 PM IST

मुंबई : राष्ट्र में एक सख्त लॉकडाउन का पालन करने के चलते भारत भर में शराब की सभी दुकानें सोमवार तक बंद थीं, जिसमें से कुछ राज्यों में फिर से दुकानें खोल दीं गईं. तब से, मुंबई में शराब की दुकानों के बाहर खड़े लोगों के वीडियो और तस्वीरें से वायरल हो रही हैं. जिनमें नजर आ रहा है कि कैसे लोग शराब खरीदने के लिए एक साथ लाइन में घंटों घंटों में खड़े हैं. अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक क्लिप साझा करते हुए, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने सड़कों पर लोगों की भीड़ पर चिंता व्यक्त की.

अर्जुन रामपाल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शराब की दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा दिखाई दे रही है. लोगों के बीच हाथभर का भी फ़ासला नहीं है. वहां मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. लोगों ने चेहरों पर मास्क तो लगाए हैं, मगर सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया हुआ है.

इस वीडियो के साथ अर्जुन ने लिखा- लिकर स्टोर के बाहर, जैसे ही वो खुलीं. मैं सरकार से गुज़ारिश करता हूं कि इसे तत्काल प्रभाव से बंद करें. यह पूरी तरह अव्यवस्था है और अनुशासन कहीं नहीं दिख रहा. ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नज़र आ रही है. इन लोगों को ड्रिंकिंग की नहीं थ्रेशिंग की ज़रूरत है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था, लेकिन स्थिति की गंभीरता के मद्देनज़र इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया.

कोविड 19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक कर दिया गया है. इस चरण में सरकार ने जनता की सहूलियत को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ छूट दी हैं. इन्हीं छूटों में से एक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देना था.

हालांकि, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया था.

मुंबई : राष्ट्र में एक सख्त लॉकडाउन का पालन करने के चलते भारत भर में शराब की सभी दुकानें सोमवार तक बंद थीं, जिसमें से कुछ राज्यों में फिर से दुकानें खोल दीं गईं. तब से, मुंबई में शराब की दुकानों के बाहर खड़े लोगों के वीडियो और तस्वीरें से वायरल हो रही हैं. जिनमें नजर आ रहा है कि कैसे लोग शराब खरीदने के लिए एक साथ लाइन में घंटों घंटों में खड़े हैं. अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक क्लिप साझा करते हुए, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने सड़कों पर लोगों की भीड़ पर चिंता व्यक्त की.

अर्जुन रामपाल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शराब की दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा दिखाई दे रही है. लोगों के बीच हाथभर का भी फ़ासला नहीं है. वहां मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. लोगों ने चेहरों पर मास्क तो लगाए हैं, मगर सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया हुआ है.

इस वीडियो के साथ अर्जुन ने लिखा- लिकर स्टोर के बाहर, जैसे ही वो खुलीं. मैं सरकार से गुज़ारिश करता हूं कि इसे तत्काल प्रभाव से बंद करें. यह पूरी तरह अव्यवस्था है और अनुशासन कहीं नहीं दिख रहा. ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नज़र आ रही है. इन लोगों को ड्रिंकिंग की नहीं थ्रेशिंग की ज़रूरत है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था, लेकिन स्थिति की गंभीरता के मद्देनज़र इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया.

कोविड 19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन 17 मई तक कर दिया गया है. इस चरण में सरकार ने जनता की सहूलियत को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ छूट दी हैं. इन्हीं छूटों में से एक शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देना था.

हालांकि, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.