मुंबई : कोरोना वायरस की रोकथाम करने की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है रोज के काम काज से कमाने वाले मजदूरों को. हालांकि कई बॉलीवुड सितारे इन दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने आगे भी आए हैं. इसी लिस्ट में नाम जुड़ गया है अर्जुन कपूर का. जी हां अर्जुन इन मजदूरों की मदद के लिए फंड जमा करेंगे. वो भी अलग अंदाज में.
दरअसल, अर्जुन डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए एक कार्यक्रम के तहत कुछ लोगों के साथ वर्चुअल डेटिंग करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दी है. अर्जुन अपनी बहन अंशुला की एनजीओ फैन काइंड के ज़रिए डोनेशन जुटा रहे हैं.
इस्ंटाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में अर्जुन कहते नजर आ रहे हैं कि देश में एक वर्ग ऐसा है, जिस की आमदनी पर इस संकट की वजह से बहुत बुरा असर पड़ा है. वे अपने परिवार को बचाने के लिए जूझ रहे हैं. इनमें आपके फेवरिट चाट वाले भैया, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, कुली, धोबी, रिक्शा चलाने वाले लोग हैं. लॉकडाउन की वजह से वे बाहर जाकर आजीविका नहीं कमा सकते. फैन काइंड, गिव इंडिया और मैं, ऐसे गंभीर डेली वेज वर्कर्स के लिए नगद रुपये देकर मदद कर रहे हैं.
अर्जुन ने अपने फैंस से कहा कि आप सब भी अपना योगदान दे सकते हैं. सिर्फ 100 रुपए भी बेहद मददगार साबित होंगे. अर्जुन ने बताया कि गिव इंडिया ने देशभर में ऐसे 60 हज़ार परिवार चिह्नित किए हैं, जिन्हें मदद की बेहद ज़रूरत है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन ने एक लिंक दिया है, जिस पर जाकर डोनेट करना है. यह सारा पैसा ज़रूरतमंदों की मदद के लिए जाएगा.
इसके बाद अर्जुन बताते हैं कि थैंक्स गिविंग के रूप में पांच लकी विनर्स चुने जाएंगे, जो उनके साथ वर्चुअल डेट करेंगे. अर्जुन चुने गए लोगों को वीडियो लिंक भेजेंगे और 11 अप्रैल को उनके साथ अपने-अपने घरों में बैठकर डिनर और बातचीत करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बात की जाए वर्क फ्रंट की तो अर्जुन फिलहाल अपनी अगली फिल्म "संदीप और पिंकी फरार" की रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें उनकी "इश्कज़ादे" सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा भी हैं.