नई दिल्ली : यदि आप उनमें से एक हैं, जिन्होंने सोचा था कि पहली 'मुबारकां' फिल्म में पर्याप्त कॉमेडी नहीं थी, तो हम आपके लिए एक नई खुश खबरी लेकर आए हैं.
'संदीप और पिंकी फरार' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर अर्जुन कपूर ने फैंस को मुबारकां के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है.
इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने अनिल कपूर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. ब्लैक टी और ब्लू डेनिम पहने अर्जुन काफी स्मार्ट लग रहे हैं, जिस पर उन्होंने लिखा है, "मुबारक 2 के लिए कौन है ???" उन्होंने पोस्ट में 'मुबारकां' की स्टार कास्ट को भी टैग किया.
अर्जुन और अनिल के अलावा, फिल्म में इलियाना डीक्रूज़ और अथिया शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. संजय कपूर, पवन मल्होत्रा, और राहुल देव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए थे.
अनिल कपूर द्वारा जुलाई में दिए गए संकेत के अनुसार, फिल्म का संभावित सीक्वल या तो इस साल या अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर डबल रोले चरण सिंह और करण सिंह के किरदार में नज़र आये थे. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. अब इस फिल्म का सीक्वल देखना मज़ेदार होगा.