ETV Bharat / sitara

अर्जुन ने बिल विदर्स को अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल पोस्ट - arjun bill brothers

अर्जुन कपूर ने सिंगर बिल विदर्स को एक इमोशनल पोस्ट के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही अभिनेता ने उन्हें इतने अच्छे गानों के लिए शुक्रिया भी कहा.

Arjun kapoor, Arjun kapoor news, Arjun kapoor updates, Arjun kapoor bids emotional adieu to bill withers, अर्जुन कपूर, अर्जुन ने बिल विदर्स को अर्पित की श्रद्धांजलि
अर्जुन ने बिल विदर्स को अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा इमोशनल पोस्ट
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:46 PM IST

मुंबई : दिग्गज गायक बिलविदर्स ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपनी आखिरी सांस ली. बॉलीवुड अभिनेताअर्जुन कपूर ने उन्हें याद करते हुएएक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

अर्जुन ने रविवार के दिन इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले बिल विदर्स, 'ऐंट नो सनशाइन' मेरे पसंदीदा गीतों में से एक रहेगी..मुझे जहां तक याद है मैंने कई संस्करण सुने हैं और कई बार मैं बहुत भावुक भी हुआ. इस सदाबहार गीत के लिए आपको धन्यवाद बिल विदर्स. आरआईपी."

Arjun kapoor, Arjun kapoor news, Arjun kapoor updates, Arjun kapoor bids emotional adieu to bill withers, अर्जुन कपूर, अर्जुन ने बिल विदर्स को अर्पित की श्रद्धांजलि
Courtesy : Social Media

अर्जुन ने इसके साथ विदर्स की तस्वीरों का एक कोलाज को भी साझा किया है.

Courtesy : Social Media

विदर्स के परिवार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दिल की बीमारियों से जूझने के चलते शुक्रवार को 81 साल की आयु में उनका निधन हो गया.

विदर्स ने सोल, रिद्म एंड ब्लूज, ब्लूज, फंक जैसी संगीत की तमाम शैलियों में 'लवली डे', 'ऐंट नो सनशाइन' और 'लीन ऑन मी' सहित कई बेहतरीन गानें सालों से अपने प्रशंसकों को देते रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : दिग्गज गायक बिलविदर्स ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपनी आखिरी सांस ली. बॉलीवुड अभिनेताअर्जुन कपूर ने उन्हें याद करते हुएएक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

अर्जुन ने रविवार के दिन इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले बिल विदर्स, 'ऐंट नो सनशाइन' मेरे पसंदीदा गीतों में से एक रहेगी..मुझे जहां तक याद है मैंने कई संस्करण सुने हैं और कई बार मैं बहुत भावुक भी हुआ. इस सदाबहार गीत के लिए आपको धन्यवाद बिल विदर्स. आरआईपी."

Arjun kapoor, Arjun kapoor news, Arjun kapoor updates, Arjun kapoor bids emotional adieu to bill withers, अर्जुन कपूर, अर्जुन ने बिल विदर्स को अर्पित की श्रद्धांजलि
Courtesy : Social Media

अर्जुन ने इसके साथ विदर्स की तस्वीरों का एक कोलाज को भी साझा किया है.

Courtesy : Social Media

विदर्स के परिवार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दिल की बीमारियों से जूझने के चलते शुक्रवार को 81 साल की आयु में उनका निधन हो गया.

विदर्स ने सोल, रिद्म एंड ब्लूज, ब्लूज, फंक जैसी संगीत की तमाम शैलियों में 'लवली डे', 'ऐंट नो सनशाइन' और 'लीन ऑन मी' सहित कई बेहतरीन गानें सालों से अपने प्रशंसकों को देते रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.