मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने महाराष्ट्र सरकार की नई नीति 'मुंबई 24 घंटे' का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छी बात है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों को नीति के पालन के बाद नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखने की जरूरत है.
अरबाज खान ने मुंबई में सह-कलाकार प्रिया प्रकाश वॉरियर और अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ आगामी फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो' के एक प्रोमो सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मीडिया से बात की.
एक लंबे समय से बनाई जा रही मुंबई की नाइटलाइफ पॉलिसी पिछले रविवार को एक सतर्क नोट पर लागू हुई, जो लोगों को खरीदारी करने, खाने-पीने और एक ऐसे शहर के इर्द-गिर्द घूमने का अवसर प्रदान करती है जो कि कभी नहीं सोता है.
पढ़ें- अरबाज ने किया खुलासा, 'मैं जरूर आऊंगा' के शूट में आईं थी कई परेशानियां
22 जनवरी को महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा 'मुंबई 24 घंटे' की नीति को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत गैर-आवासीय क्षेत्रों में स्थित मॉल और मिल परिसरों में 24 घंटे दुकानें और रेस्टोरेंट खुली रहेंगी.
इस पर अरबाज ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह एक अच्छी बात है क्योंकि अब हमें महसूस करना है कि दुनिया भर में ऐसी जगहें हैं जो खुली हैं. अब सिर्फ एक बात को ध्यान में रखने की जरूरत है वह ये कि इन स्थानों में देर रात को नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराना. हमें खुद से यह पूछना होगा कि क्या हम इसके लिए तैयार है? बाकी यह एक बेहतर चीज है क्योंकि हम हमेशा यह कहते हैं कि मुंबई एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता है. अब मॉल व कुछ जगहें खुली रहेंगी और ये रिहाइशी नहीं बल्कि गैर-रिहाइशी जगहों में होंगे.'
इनपुट्स- आईएएनएस