मुंबईः अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने साफ किया है कि उन्होंने तापसी पन्नू स्टारर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को साइन नहीं किया है, लेकिन, वे अभी भी फिल्म के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
शॉर्ट फिल्म 'नवाब' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए अपारशक्ति ने कहा, 'मैंने अभी फिल्म साइन नहीं की है लेकिन बात चल रही है. खूबसूरत स्क्रिप्ट है और मैं तापसी का बड़ा फैन हूं. मुझे लगता है कि उनका जैसा सफर रहा है, पूरी तरह कमाल का है. लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं, 'आपको फिल्म इंडस्ट्री में कौन प्रेरित करता है?' मैं विद्या(बालन), तापसी(पन्नू) और नुशरत(भरूचा) का नाम लूंगा. मुझे लगता है कि इन सभी महिलाओं का सफर बहुत शानदार रहा है और इन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं मुझे बहुत पसंद है, और इनकी रियल लाइफ जर्नी बहुत इंस्पाइरिंग है.'
कई फिल्मों में अपने सपोर्टिंग रोल से लोगों को अपना फैन बनाने वाले अपारशक्ति अब आगामी फिल्म 'हेलमेट' में प्रनूतन बहल के अपोजिट मेल लीड किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का तो मानना है कि अपार ने अपनी दूसरी बतौर मेल लीड फिल्म 'रश्मि रॉकेट' साइन भी कर ली है.
पढ़ें- शुभ मंगल ज्यादा सावधान : पहली बार आयुष्मान से ऐसे मिले थे जितेंद्र
अपारशक्ति ने साफ कहा, 'अभी चीजों पर बात चल रही है.'
आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की कहानी गुजरात की एक एथलीट के बारे में है, जिसका किरदार तापसी निभा रही हैं. फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था लेकिन अभी भी फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट बाकी है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)