मुंबईः ऐसा लगता है कि स्विट्जरलैंड इस बार बी-टाउन सेलेब्स के लिए सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए अपने-अपने बिजी शेड्यूल्स से वक्त निकाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का और विराट नया साल साथ में बिताएंगे.
विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर कीं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अपनी लेडी लव के साथ बर्फीली पहाड़ियों में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. क्रिकेट स्टार ने पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'असल में, सिर्फ प्यार है और कुछ भी नहीं. और जब भगवान आपको वह इंसान दे दे जो रोज आपको इसका एहसास कराए तो आप बस शुक्रगुजार हो सकते हैं.'
अनुष्का ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दिल लुभाने वाला नजारा शेयर किया.
पढ़ें- अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की सीरीज 'माई' प्रोड्यूस करेंगी.
अनुष्का ने एक बयान में कहा था, 'इन कहानियों को स्क्रीन पर पेश करने की रचनात्मक आजादी और वैश्विक ऑडियंस तक इसकी पहुंच को लेकर हम बहुत उत्सुक हैं, इसलिए नेटफ्लिक्स हमारे लिए अहम पार्टनर है.'
'माई' एक 47 वर्षीय माता और पत्नी के कैरेक्टर शील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को गलती से शक्ति और हिंसा के मायाजाल में फंसा हुआ पाती है, और उसके बाद उसकी निजी जिंदगी में ट्रैजेडी शुरू होती है. सीरीज को लिखा है अतुल मोंगिया, तमल सेन, अमित व्यास और क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा ने.