हरिद्वार : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट पिता बन गए हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर दी थी. फैंस अनुष्का और विराट कोहली को बधाई दे रहे हैं. सभी बच्ची का नाम जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में यह कयास लगाई जा रही है कि नामकरण के लिए दोनों हरिद्वार आ सकते हैं.
बता दें कि हरिद्वार में अनुष्का और विराट का आना-जाना रहता है. अनुष्का शर्मा के गुरु अनंत बाबा का आश्रम हरिद्वार में है. कोई भी शुभ कार्य होता है या अनुष्का और विराट को कोई भी परेशानी होती है, तो वह सीधा हरिद्वार अपने गुरु के आश्रम अनंत धाम पहुंचते हैं.
पढ़ें- विराट बने पिता, अनुष्का ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
बता दें कि सोमवार को विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर को उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. उन्होंने सबके प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया है. साथ ही विराट ने सभी से प्राइवसी की भी मांग की है.
गौरतलब है कि विराट बच्चे के जन्म के लिए ही पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया से वापस आ गए थे.