ETV Bharat / sitara

अनुष्का ने विराट को दिलाई फैंस की याद, कहा-ऐ कोहली चौका मार ना - अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति एवं क्रिकेटर विराट कोहली को उनके फैंस की याद दिला रही हैं. वीडियो में अनुष्का कहती हैं, "ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार."

anushka sharma, anushka sharma yells at husband virat kohli, अनुष्का शर्मा, अनुष्का ने विराट को दिलाई फैंस की याद
अनुष्का ने विराट को दिलाई फैंस की याद, कहा-ऐ कोहली चौका मार ना
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:08 PM IST

मुंबई : कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.

हालांकि इस बार अनुष्का नेजिस वीडियो को साझा किया है, उसमें वह अपने पति व किक्रेटर विराट कोहली केसाथ कुछ शरारत करने के अंदाज में दिखाई दीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह विराट को परेशान करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो क्लिप में अनुष्का कहती हैं, "ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार."

इस पर असहमति जताते हुए विराट वीडियो में सिर्फ अपना सिर हिलाते नजर आए.

अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा, "मुझे लगा कि विराट को इन दिनों मैदान पर होना याद आ रहा होगा. लाखों प्रशंसकों के प्यार के साथ ही उन्हें इस एक खास तरहके प्रशसंकों की भी याद आ रही होगी, तो मैंने उन्हें इसी का अनुभव कराया."

अनुष्का और विराट ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) अपना सहयोग प्रदान किया है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : नोरा फतेही का नया डांस वीडियो हुआ वायरल

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि दोनों ने मिलकर महामारी से लड़ने में तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.

हालांकि इस बार अनुष्का नेजिस वीडियो को साझा किया है, उसमें वह अपने पति व किक्रेटर विराट कोहली केसाथ कुछ शरारत करने के अंदाज में दिखाई दीं. अनुष्का द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में वह विराट को परेशान करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो क्लिप में अनुष्का कहती हैं, "ऐ कोहली..कोहली..कोहली..चौका मार ना चौका..क्या कर रहा है..ऐ कोहली चौका मार."

इस पर असहमति जताते हुए विराट वीडियो में सिर्फ अपना सिर हिलाते नजर आए.

अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा, "मुझे लगा कि विराट को इन दिनों मैदान पर होना याद आ रहा होगा. लाखों प्रशंसकों के प्यार के साथ ही उन्हें इस एक खास तरहके प्रशसंकों की भी याद आ रही होगी, तो मैंने उन्हें इसी का अनुभव कराया."

अनुष्का और विराट ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) अपना सहयोग प्रदान किया है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : नोरा फतेही का नया डांस वीडियो हुआ वायरल

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि दोनों ने मिलकर महामारी से लड़ने में तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.