ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरीं उनकी पहली पत्नी आरती बजाज

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:43 PM IST

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में लोकप्रिय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि आप पर लगाए सभी आरोप गलत हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अभी तक जो देखा है, यह उसमें सबसे घटिया हरकत है.

Anurag Kashyaps first wife calls MeToo charge against him the cheapest stunt
अनुराग कश्यप के समर्थन में उतरीं उनकी पहली पत्नी आरती बजाज

मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद निर्देशक की पहली पत्नी आरती बजाज उनके समर्थन में उतर गईं हैं.

निर्देशक की पूर्व-पत्नी आरती ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया.

उन्होंने लिखा, "मैं पहली पत्नी हूं. अनुराग कश्यप आप एक रॉकस्टार हो. महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो. मैं यह सब कुछ हमारी बेटी के लिए देखती हूं. यहां कोई ईमानदारी नहीं है और दुनिया हारे हुए और बिना दिमाग वाले लागों से भर गई है. जो किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है."

उन्होंने आगे लिखा, "नफरत करने में लगने वाली ऊर्जा अगर लोग किसी अच्छे काम में लगाएं तो दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है. मैंने अभी तक जो देखा है, यह उसमें सबसे घटिया हरकत है. पहले मुझे इस पर गुस्सा आया और फिर मैं जोर से हंसी क्योंकि यह इससे ज्यादा बनाया हुआ नहीं हो सकता. मुझे माफ करना कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है. यही इनका स्तर है. आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करते रहो, हमसब आपसे प्यार करते हैं."

पढ़ें : अनुराग की वकील ने जारी किया स्टेटमेंट, बोलीं- 'मीटू का हो रहा गलत इस्तेमाल '

(इनपुट-आईएनएस)

मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद निर्देशक की पहली पत्नी आरती बजाज उनके समर्थन में उतर गईं हैं.

निर्देशक की पूर्व-पत्नी आरती ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया.

उन्होंने लिखा, "मैं पहली पत्नी हूं. अनुराग कश्यप आप एक रॉकस्टार हो. महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो. मैं यह सब कुछ हमारी बेटी के लिए देखती हूं. यहां कोई ईमानदारी नहीं है और दुनिया हारे हुए और बिना दिमाग वाले लागों से भर गई है. जो किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है."

उन्होंने आगे लिखा, "नफरत करने में लगने वाली ऊर्जा अगर लोग किसी अच्छे काम में लगाएं तो दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है. मैंने अभी तक जो देखा है, यह उसमें सबसे घटिया हरकत है. पहले मुझे इस पर गुस्सा आया और फिर मैं जोर से हंसी क्योंकि यह इससे ज्यादा बनाया हुआ नहीं हो सकता. मुझे माफ करना कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है. यही इनका स्तर है. आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करते रहो, हमसब आपसे प्यार करते हैं."

पढ़ें : अनुराग की वकील ने जारी किया स्टेटमेंट, बोलीं- 'मीटू का हो रहा गलत इस्तेमाल '

(इनपुट-आईएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.