मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में आपसी कलह काफी बढ़ गई है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.
इस बहस में अभिनेत्री कंगना रनौत ने नाम लेकर भी कई लोगों पर निशाना साधा है.
जिसके बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी बात रखी और फिर ट्विटर पर ही दोनों कलाकरों की बहस हुई.
बता दें, अनुराग कश्यप एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो दो टूक बात करते हैं.
अनुराग ने जब अपनी बात रखी उसके कुछ ही देर बाद एक यूजर ने जबरदस्ती उनकी असफल शादी पर कमेंट करने की कोशिश की. जिस पर अनुराग ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है.
अनुराग कश्यप के ट्वीट्स पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक बीवी नहीं संभली, चले आए ज्ञान बांटने.'
-
औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे ख़ानदान को भी । जब नहीं जमा वो चली गयीं, ग़ुलाम नहीं थीं कि मैं बांध के रखता । बाक़ी आप का माहौल ठीक है ना ? https://t.co/TJXf4HVmaU
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे ख़ानदान को भी । जब नहीं जमा वो चली गयीं, ग़ुलाम नहीं थीं कि मैं बांध के रखता । बाक़ी आप का माहौल ठीक है ना ? https://t.co/TJXf4HVmaU
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 21, 2020औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे ख़ानदान को भी । जब नहीं जमा वो चली गयीं, ग़ुलाम नहीं थीं कि मैं बांध के रखता । बाक़ी आप का माहौल ठीक है ना ? https://t.co/TJXf4HVmaU
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 21, 2020
जिस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया, 'औरतों को संभालना नहीं पड़ता, वो खुद संभल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे खानदान को भी. जब नहीं जमा, वो चली गई. गुलाम नहीं थीं कि मैं बांधकर रखता. बाकी आपका माहौल ठीक है ना?'
पढ़ें : इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर खास अंदाज में सेलिब्रेशन करेंगी प्रियंका चोपड़ा
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर जबसे कंगना के खिलाफ लिखा है तबसे उनको ट्रोल किया जा रहा है.