ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप का मोदी सरकार पर निशाना, बताया - 'अनपढ़' - अनुराग कश्यप मोदी सरका अनपढ़ कमेंट

अनुराग कश्यप ने सीएए के विरोध में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्हें 'अनपढ़' और 'ईगो' वाला बताया. फिल्ममेकर का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

Anurag Kashyap calls Narendra Modi government illiterate
Anurag Kashyap calls Narendra Modi government illiterate
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:55 PM IST

मुंबईः फेमस फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी को घमंडी और 'अनपढ़' कहा है.

फिल्म निर्माता 11 दिसंबर को संसद में नए नागरिकता कानून के पास होने के बाद से ही सीएए का विरोध कर रहे हैं और लगातार सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने अपने हाल ही के नए ट्विटर पोस्ट में हिंदी में लिखा, 'CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है. इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी. यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है. इनका ईगो ऐसा है कि, सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता. क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं.'

  • CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता।क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक इंटरनेट यूजर ने अनपढ़ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए फिल्ममेकर की आलोचना भी की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगते हुए इस शब्द के इस्तेमाल के लिए सफाई भी दी. निर्माता ने कहा, 'सॉरी मेरा वो इरादा नहीं था... लेकिन तुम जानते हो न मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं. अगर यह किसी को बेइज्जती लगे तो उसके लिए माफी. मेरा मतलब वह नहीं था.'
ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्ममेकर ने पीएम नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार की आलोचना की हो. जब से वह पिछले महीने ट्विटर पर वापस आए हैं उन्होंने लगातार आलोचना की है.

शुक्रवार को, अनुराग ने इल्जाम लगाया था कि पीएम सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं. निर्देशन ने हिंदी में लिखा था, 'कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है.'

  • कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीएमओ द्वारा किए गए एक ट्वीट का भी जवाब फिल्म निर्माता ने दिया, ट्वीट में उनसे बकवास न लिखने की रिक्वेस्ट की गई थी.
  • कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों खतम ने कर रखा है , गरीब , वंचित , पीड़ित , दलित तो आपको दिखते ही नहीं , आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है । बकवास छोड़ो । https://t.co/q3uwerp74I

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुराग कश्यप ने इसके जवाब में भी हिंदी में लिखा, 'कितनी बकवास करते हो सर जी. कुछ भी बोलते हो, जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो? ना तो युवा को सुनते हो, बहन-बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों ने खत्म कर रखा है, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं, आदिवासियों पर तो अडानी चढ़ के बैठा है. बकवास छोड़ो.'
(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः फेमस फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी को घमंडी और 'अनपढ़' कहा है.

फिल्म निर्माता 11 दिसंबर को संसद में नए नागरिकता कानून के पास होने के बाद से ही सीएए का विरोध कर रहे हैं और लगातार सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने अपने हाल ही के नए ट्विटर पोस्ट में हिंदी में लिखा, 'CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है. इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी. यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है. इनका ईगो ऐसा है कि, सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता. क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं.'

  • CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता।क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक इंटरनेट यूजर ने अनपढ़ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए फिल्ममेकर की आलोचना भी की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगते हुए इस शब्द के इस्तेमाल के लिए सफाई भी दी. निर्माता ने कहा, 'सॉरी मेरा वो इरादा नहीं था... लेकिन तुम जानते हो न मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं. अगर यह किसी को बेइज्जती लगे तो उसके लिए माफी. मेरा मतलब वह नहीं था.'
ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्ममेकर ने पीएम नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार की आलोचना की हो. जब से वह पिछले महीने ट्विटर पर वापस आए हैं उन्होंने लगातार आलोचना की है.

शुक्रवार को, अनुराग ने इल्जाम लगाया था कि पीएम सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं. निर्देशन ने हिंदी में लिखा था, 'कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है.'

  • कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पीएमओ द्वारा किए गए एक ट्वीट का भी जवाब फिल्म निर्माता ने दिया, ट्वीट में उनसे बकवास न लिखने की रिक्वेस्ट की गई थी.
  • कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों खतम ने कर रखा है , गरीब , वंचित , पीड़ित , दलित तो आपको दिखते ही नहीं , आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है । बकवास छोड़ो । https://t.co/q3uwerp74I

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अनुराग कश्यप ने इसके जवाब में भी हिंदी में लिखा, 'कितनी बकवास करते हो सर जी. कुछ भी बोलते हो, जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो? ना तो युवा को सुनते हो, बहन-बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों ने खत्म कर रखा है, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं, आदिवासियों पर तो अडानी चढ़ के बैठा है. बकवास छोड़ो.'
(इनपुट्स- आईएएनएस)
Intro:Body:

अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार को कहा 'अनपढ़'

मुंबईः  फेमस फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी को घमंडी और 'अनपढ़' कहा है.

फिल्म निर्माता 11 दिसंबर को संसद में नए नागरिकता कानून के पास होने के बाद से ही सीएए का विरोध कर रहे हैं और लगातार सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने अपने हाल ही के नए ट्विटर पोस्ट में हिंदी में लिखा, 'CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है. इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी. यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है. इनका ईगो ऐसा है कि, सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता. क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं.'

एक इंटरनेट यूजर ने अनपढ़ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए फिल्ममेकर की आलोचना भी की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगते हुए इस शब्द के इस्तेमाल के लिए सफाई भी दी. निर्माता ने कहा, 'सॉरी मेरा वो इरादा नहीं था... लेकिन तुम जानते हो न मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं. अगर यह किसी को बेइज्जती लगे तो उसके लिए माफी. मेरा मतलब वह नहीं था.'

ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्ममेकर ने पीएम नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार की आलोचना की हो. जब से वह पिछले महीने ट्विटर पर वापस आए हैं उन्होंने लगातार आलोचना की है.

शुक्रवार को, अनुराग ने इल्जाम लगाया था कि पीएम सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं. निर्देशन ने हिंदी में लिखा था, 'कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है.'

पीएमओ द्वारा किए गए एक ट्वीट का भी जवाब फिल्म निर्माता ने दिया, ट्वीट में उनसे बकवास न लिखने की रिक्वेस्ट की गई थी.

अनुराग कश्यप ने इसके जवाब में भी हिंदी में लिखा, 'कितना बकवास करते हो सर जी. कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों ने खत्म कर रखा है, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं, आदिवासियों पर तो अडानी चढ़ के बैठा है. बकवास छोड़ो.'



इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.