मुंबईः फेमस फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी को घमंडी और 'अनपढ़' कहा है.
फिल्म निर्माता 11 दिसंबर को संसद में नए नागरिकता कानून के पास होने के बाद से ही सीएए का विरोध कर रहे हैं और लगातार सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने अपने हाल ही के नए ट्विटर पोस्ट में हिंदी में लिखा, 'CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है. इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी. यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है. इनका ईगो ऐसा है कि, सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता. क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं.'
-
CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता।क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता।क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है।इनके लिए कुछ भी वापिस लेना नामुमकिन है क्योंकि वो उनके लिए हार होगी।यह सरकार हर चीज़ को हार-जीत में ही देखती है।इनका ईगो ऐसा है कि,सब जल जाएगा,राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी ग़लत नहीं हो सकता।क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020
शुक्रवार को, अनुराग ने इल्जाम लगाया था कि पीएम सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं. निर्देशन ने हिंदी में लिखा था, 'कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है.'
-
कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020
-
कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों खतम ने कर रखा है , गरीब , वंचित , पीड़ित , दलित तो आपको दिखते ही नहीं , आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है । बकवास छोड़ो । https://t.co/q3uwerp74I
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों खतम ने कर रखा है , गरीब , वंचित , पीड़ित , दलित तो आपको दिखते ही नहीं , आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है । बकवास छोड़ो । https://t.co/q3uwerp74I
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2020कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो , जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो ? ना तो युवा को सुनते हो , बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों खतम ने कर रखा है , गरीब , वंचित , पीड़ित , दलित तो आपको दिखते ही नहीं , आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है । बकवास छोड़ो । https://t.co/q3uwerp74I
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2020