ETV Bharat / sitara

अनुराग बासु ने अपनी नई फिल्म 'लूडो' के शीर्षक पर बाताया मजेदार किस्सा - Anurag Basu

अनुराग बासु ने फिल्म 'लूडो' के शीर्षक पर बात करते हुए एक मजेदार किस्सा साझा किया है. यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें चार कहानियों का एक संकलन है.

Anurag Basu reveals how his new film Ludo got its title
अनुराग बासु ने अपनी नई फिल्म 'लूडो' के शीर्षक पर बाताया मजेदार किस्सा
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:53 PM IST

मुंबई : फिल्मकार अनुराग बासु अपनी आगामी मल्टीस्टारर फिल्म 'लूडो' की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने फिल्म के शीर्षक पर बात करते हुए एक मजेदार किस्सा साझा किया है.

अनुराग ने कहा, "अपनी आखिरी फिल्म 'जग्गा जासूस' के सेट पर हम लूडो खेला करते थे, सिर्फ सेट पर ही नहीं बल्कि लॉन्ग ड्राइव के दौरान भी हम इसी खेल में खोए रहते थे. यह फिल्म भी चार अलग-अलग सफर के एक साथ आने की कहानी है, तो इस तरह से इसका नाम 'लूडो' पड़ा."

इस फिल्म का विचार उन्हें कैसे आया? बासु इसके जवाब में कहते हैं, "'लूडो' के शुरू होने से पहले ही मेरे पास चार से पांच स्क्रिप्ट थी और इनमें से किसे लेकर आगे बढ़ना है, इस बारे में सोचना काफी मुश्किल हो रहा था. तानी (उनकी पत्नी) और प्रीतम दा ने मुझे इस स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया और कुछ इस तरह से बात बनी."

यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें चार कहानियों का एक संकलन है. यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

इस फिल्‍म में राजकुमार राव, अभिषेक बच्‍चन, आदित्‍य रॉय कपूर, फात‍िमा सना शेख, सान्‍या मल्‍होत्रा जैसे कई स‍ितारे हैं.

लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्‍म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्‍चन एक बच्‍ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्‍या मल्‍होत्रा और आदित्‍य रॉय कपूर प्‍यार में पड़े हुए द‍िख रहे हैं.

पढ़ें : कुछ इस अंदाज में सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें

वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्‍चा लि‍ए अपने पति को जेल तोड़कर न‍िकालने की बात करती द‍िख रही है. चौथी कहानी में एक्‍टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते द‍िख रहे हैं. इन सारे क‍िरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते द‍िख रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : फिल्मकार अनुराग बासु अपनी आगामी मल्टीस्टारर फिल्म 'लूडो' की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने फिल्म के शीर्षक पर बात करते हुए एक मजेदार किस्सा साझा किया है.

अनुराग ने कहा, "अपनी आखिरी फिल्म 'जग्गा जासूस' के सेट पर हम लूडो खेला करते थे, सिर्फ सेट पर ही नहीं बल्कि लॉन्ग ड्राइव के दौरान भी हम इसी खेल में खोए रहते थे. यह फिल्म भी चार अलग-अलग सफर के एक साथ आने की कहानी है, तो इस तरह से इसका नाम 'लूडो' पड़ा."

इस फिल्म का विचार उन्हें कैसे आया? बासु इसके जवाब में कहते हैं, "'लूडो' के शुरू होने से पहले ही मेरे पास चार से पांच स्क्रिप्ट थी और इनमें से किसे लेकर आगे बढ़ना है, इस बारे में सोचना काफी मुश्किल हो रहा था. तानी (उनकी पत्नी) और प्रीतम दा ने मुझे इस स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया और कुछ इस तरह से बात बनी."

यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें चार कहानियों का एक संकलन है. यह फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

इस फिल्‍म में राजकुमार राव, अभिषेक बच्‍चन, आदित्‍य रॉय कपूर, फात‍िमा सना शेख, सान्‍या मल्‍होत्रा जैसे कई स‍ितारे हैं.

लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्‍म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्‍चन एक बच्‍ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्‍या मल्‍होत्रा और आदित्‍य रॉय कपूर प्‍यार में पड़े हुए द‍िख रहे हैं.

पढ़ें : कुछ इस अंदाज में सेलेब्स ने मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें

वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्‍चा लि‍ए अपने पति को जेल तोड़कर न‍िकालने की बात करती द‍िख रही है. चौथी कहानी में एक्‍टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते द‍िख रहे हैं. इन सारे क‍िरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते द‍िख रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.