ETV Bharat / sitara

विद्युत जामवाल की जासूसी फिल्म 'IB 71' में हुई अनुपम खेर की एंट्री, सामने आईं सेट से तस्वीरें - अनुपम खेर

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अनुपम खेर ने इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. विद्युत और अनुपम खेर ने फिल्म के पहले दिन की शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

IB 71
आईबी 71
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:38 AM IST

हैदराबाद : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में तहलका मचा देने वाले एक्टर अनुपम खेर अब नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम 'आईबी 71' है, जिसमें एक्टर विद्युत जामवाल बतौर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी. अब फिल्म में अनुपम खेर की एंट्री हुई है. विद्युत और अनुपम खेर ने फिल्म के पहले दिन की शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Anupam kher
आईबी 71

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से विद्युत जामवाल संग कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'और मैंने अपनी 53वीं फिल्म की, बेहद प्रतिभाशाली और दिल से विनम्र विद्युत जामवाल के साथ, शूटिंग शुरू कर दी है, उनकी कंपनी, @actionherofilms इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, द गाजी अटैक फेम डायरेक्टर संकल्प रेड्डी इस फंटेस्टिक थ्रिलर फिल्म को बना रहे हैं, जय हो और जय हिंद, #LifeOfAnActor #Movies #JoyOfCinema.

Anupam kher
आईबी 71

तस्वीरों में एक आईबी ऑफिस देखा जा रहा है. अनुपम और विद्युत दोनों ही अपने किरदार में सजे दिख रहे हैं. अनुपम का किरदार देख पता चलता है कि वह फिल्म में किसी बड़े आईबी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Anupam kher
आईबी 71

बता दें, विद्युत जामवाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' लेकर आ रहे हैं. विद्युत जामवाल ने इस साल जनवरी में मुंबई में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू किया था. विद्युत इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर एक नई शुरुआत भी कर रहे हैं.

Anupam kher
आईबी 71

एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म 'आईबी 71' में विद्युत एक खूफिया अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे इंडिया इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी खूफिया सिस्टम को चालाकी से चकमा दिया है.

इधर, अनुपम खेर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कामयाबी के बाद अब इस फिल्म में अपना दमदार अभिनय करते नजर आएंगे. 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में बढ़त बनाए हुए है.

ये भी पढे़ं : प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' ने 10 दिन में की 400 करोड़ की कमाई!

हैदराबाद : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से देशभर में तहलका मचा देने वाले एक्टर अनुपम खेर अब नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम 'आईबी 71' है, जिसमें एक्टर विद्युत जामवाल बतौर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी. अब फिल्म में अनुपम खेर की एंट्री हुई है. विद्युत और अनुपम खेर ने फिल्म के पहले दिन की शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Anupam kher
आईबी 71

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से विद्युत जामवाल संग कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'और मैंने अपनी 53वीं फिल्म की, बेहद प्रतिभाशाली और दिल से विनम्र विद्युत जामवाल के साथ, शूटिंग शुरू कर दी है, उनकी कंपनी, @actionherofilms इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, द गाजी अटैक फेम डायरेक्टर संकल्प रेड्डी इस फंटेस्टिक थ्रिलर फिल्म को बना रहे हैं, जय हो और जय हिंद, #LifeOfAnActor #Movies #JoyOfCinema.

Anupam kher
आईबी 71

तस्वीरों में एक आईबी ऑफिस देखा जा रहा है. अनुपम और विद्युत दोनों ही अपने किरदार में सजे दिख रहे हैं. अनुपम का किरदार देख पता चलता है कि वह फिल्म में किसी बड़े आईबी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Anupam kher
आईबी 71

बता दें, विद्युत जामवाल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर संकल्प रेड्डी के साथ अपनी पहली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' लेकर आ रहे हैं. विद्युत जामवाल ने इस साल जनवरी में मुंबई में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू किया था. विद्युत इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर एक नई शुरुआत भी कर रहे हैं.

Anupam kher
आईबी 71

एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म 'आईबी 71' में विद्युत एक खूफिया अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे इंडिया इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी खूफिया सिस्टम को चालाकी से चकमा दिया है.

इधर, अनुपम खेर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कामयाबी के बाद अब इस फिल्म में अपना दमदार अभिनय करते नजर आएंगे. 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10 दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में बढ़त बनाए हुए है.

ये भी पढे़ं : प्रभास की फिल्म 'राधे-श्याम' ने 10 दिन में की 400 करोड़ की कमाई!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.