मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
एक्टर की मौत से युवा पीढ़ी को गहरा सदमा लगा है. साथ ही उनके सपनों को भी चोट पहुंची है जो मुंबई में जा कर अपना करियर बनाने की सोचता है.
ऐसे में लोगों के लिए अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर स्पेशल मैसेज दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनुपम ने वीडियो के जरिए सभी से हिम्मत बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुश्किल समय सभी की जिंदगी में आता है, अकेला हर कोई महसूस करता है लेकिन उस समय खुद को संभाल लेना ही कला है. वही वो ताकत है जो आपको टूटने और बिखरने से बचाती है. अनुपम ने युवाओं को अपनी जिंदगी का भी संघर्ष बताया है. वो कहते हैं, जब मैं बॉलीवुड में आया था, मुझे कहा जाता था कि बिना बाल के मैं कुछ नहीं कर पाउंगा. कहते थे कि टैलेंट तो किसी के पास भी हो सकता है, लेकिन बाल होना जरूरी है.
अनुपम ने वीडियो में अपने पिता की उस सीख को भी याद किया जिसकी वजह से वह उस मुश्किल दौर में हिम्मत नहीं हारे. वह कहते हैं, जब मैं प्लेटफॉर्म पर सोता था, मुझे कई बार बुरा लगता था. लेकिन मेरे पिता ने मुझ से कहा था, भीगे हुए इंसान को बारिश से नहीं डरना चाहिए. मैं आप सभी से भी यही कहना चाहता हूं, सपने देखने से मत डरिए. लोगों का काम है कहना, लेकिन आपको विश्वास रखना होगा. माता-पिता के आर्शीवाद में बहुत ताकत होती है. उन पर विश्वास रखें, अपनी परेशानी उनके साथ शेयर करें.
एक्टर ने बॉलीवुड के प्रति भी युवाओं को भरोसा रखने की अपील की है. उनकी माने तो इंडस्ट्री में कई ऐसे अच्छे लोग हैं जो आपका हाथ पकड़ आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचा देंगे.
इसी के साथ उन्होंने मुंबई को दुनिया का सबसे दयालु शहर बताया है, जिसने लाखों-करोड़ों लोगों के सपने पूरे किए हैं.
पढ़ें : अभिनव कश्यप के आरोपों पर आई सलीम खान की प्रतिक्रिया, बोले- हां, हमने ही सब खराब किया है ना....
इससे पहले भी अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक जताते हुए अपना दर्द बयां किया था.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी वजह किसी को पता नहीं है. अब तक की छानबीन से पता चला कि वह पिछले कुछ महिनों से डिप्रेशन के शिकार थे.