ETV Bharat / sitara

अनुभव सिन्हा की जिंदगी में '13 जुलाई' 2001 से आया खास बदलाव, यह फिल्म है वजह - अनुभव सिन्हा तुम बिन रिलीज

हाल के वर्षों में, "दस", "मुल्क", "आर्टिकल 15" और "थप्पड़" जैसी हिट फिल्मों को निर्देशित कर चुके अनुभव सिन्हा की जिंदगी में '13 जुलाई' 2001 का दिन हमेशा खास रहेगा. क्योंकि इसी दिन बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'तुम बिन' रिलीज हुई थी. आज फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं. इस मौके पर अनुभव ने खास पोस्ट शेयर किया.

Anubhav Sinha Tum Bin released
Anubhav Sinha Tum Bin released
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:04 PM IST

मुंबई: फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने पुरानी यादों को ताजा किया कि कैसे 13 जुलाई 2001 उनके लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया.

दरअसल, इस तारीख को बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'तुम बिन' रिलीज हुई थी और उसके बाद उनके लिए सबकुछ बदल गया. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ अभिनीत फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं चलतीं. बहुत कम ही लंबे वक्त तक अपनी छाप छोड़े रखने में कामयाब रहती हैं. मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पहली फिल्म को 19 सालों से प्यार मिलता आ रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. 2001 में इस तारीख ने मेरे लिए सबकुछ बदल कर रख दिया.हैशटैगतुमबिन."

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सिन्हा के पोस्ट पर कमेंट किया, "पता है तुम्हें सहारे की जरूरत नहीं है, मैं बस साथ देने आया हूं. हाय."

सिन्हा निर्देशित फिल्म का सीक्वल 'तुम बिन 2' 2016 में रिलीज हुआ था.

Read More: 'सूरमा' में अभिनय करने से क्यों हिचकिचा रहे थे दिलजीत दोसांझ?

हाल के वर्षों में, सिन्हा ने "दस", "मुल्क", "आर्टिकल 15" और "थप्पड़" जैसी हिट फिल्मों को निर्देशित किया है. जो दर्शकों को खासा पसंद आई हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने पुरानी यादों को ताजा किया कि कैसे 13 जुलाई 2001 उनके लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया.

दरअसल, इस तारीख को बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'तुम बिन' रिलीज हुई थी और उसके बाद उनके लिए सबकुछ बदल गया. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ अभिनीत फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं चलतीं. बहुत कम ही लंबे वक्त तक अपनी छाप छोड़े रखने में कामयाब रहती हैं. मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पहली फिल्म को 19 सालों से प्यार मिलता आ रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. 2001 में इस तारीख ने मेरे लिए सबकुछ बदल कर रख दिया.हैशटैगतुमबिन."

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सिन्हा के पोस्ट पर कमेंट किया, "पता है तुम्हें सहारे की जरूरत नहीं है, मैं बस साथ देने आया हूं. हाय."

सिन्हा निर्देशित फिल्म का सीक्वल 'तुम बिन 2' 2016 में रिलीज हुआ था.

Read More: 'सूरमा' में अभिनय करने से क्यों हिचकिचा रहे थे दिलजीत दोसांझ?

हाल के वर्षों में, सिन्हा ने "दस", "मुल्क", "आर्टिकल 15" और "थप्पड़" जैसी हिट फिल्मों को निर्देशित किया है. जो दर्शकों को खासा पसंद आई हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.