मुंबईः 'आर्टिकल 15' के निर्दशक अनुभव सिन्हा ने सुपरस्टार शाहरूख खान और आमिर खान के असहिष्णुता के बारे में 5 साल पुराने विचार को फिर से दोहराते हुए कहा कि दोनों सुपरस्टार्स पूरी तरह सही थे.
निर्देशक ने ट्वीट किया, 'याद है 5 साल पहले, इंडिया के सिर्फ दो सुपरस्टार्स ने यएक शब्द का इस्तेमाल किया था और उसकी बहुत आलोचना हुई थी और कोई भी उनके लिए खड़ा नहीं हुआ था. कोई भी नहीं. वे स्टार्स कोई और नहीं शाहरूख खान और आमिर खान थे. शब्द था 'असहिष्णुता' और वह पूरी तरह सही था.'
सबसे पहले 2015 में कंट्रोवर्सी तब शुरू हुई थी जब आमिर खान और फिर एसआरके ने देश में बढ़ते असहिष्णुता की संस्कृति के बारे में बोला था. उन्होंने हर तरह के असहिष्णुता के साथ धार्मिक असहिष्णुता के बारे में भी संकेत किया था.
-
Do you remember five years back two superstars of India used a word that they were condemned for and NO ONE stood up for them? NO ONE. The stars were Shah Rukh and Aamir. The word was INTOLERANCE and they were so damn right......
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Do you remember five years back two superstars of India used a word that they were condemned for and NO ONE stood up for them? NO ONE. The stars were Shah Rukh and Aamir. The word was INTOLERANCE and they were so damn right......
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 5, 2020Do you remember five years back two superstars of India used a word that they were condemned for and NO ONE stood up for them? NO ONE. The stars were Shah Rukh and Aamir. The word was INTOLERANCE and they were so damn right......
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 5, 2020
पढ़ें- अनुराग कश्यप ने बदली ट्विटर प्रोफाइल फोटो, अनुभव सिन्हा ने की आलोचना
एसआरके ने एक टीवी चैनल को कहा था, 'यहां असहिष्णुता है, बहुत ज्यादा असहिष्णुता है... यहां है, मेरा मानना है कि... असहिष्णुता बढ़ रही है. असहिष्णु होना सबसे बड़ी बेवकूफी है और यह हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है, सिर्फ मुद्दा ही नहीं... इस देश में देशभक्त होने के नाते धर्मनिर्पेक्ष होते हुए धार्मिक असहिष्णु होना सबसे घटिया क्राइम है, जो आप कर सकते हैं.'
रिपोर्ट्स के अनुसार एसआरके का कमेंट उस समय 'अवॉर्ड-वापसी' कंट्रोवर्सी के दौरान आया था जो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था.
इन कथनों के बाद दोनों सुपरस्टार्स शाहरूख और आमिर को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. एसआरके ने बाद में दावा किया था कि उनके कथन को तोड़ा-मरोड़ा गया है.
इनपुट्स- आईएएनएस