मुंबईः रमजान का पाक महीना आने को है, और इस बार लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलने की मनाही है. ऐसे में रमजान के दिनों में आसानी के लिए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने सभी से घर में ही सेहरी और अफ्तारी करने की अपील की.
'मुल्क' निर्देशक की यह अपील आम लहजे में थी, उन्होने लिखा, 'रमजान आ रहे हैं भाई लोग. इस साल सेहरी इफ्तारी घर पे करने का. नमाज भी घर पे अदा करने का. रमजान तो महीना ही परहेज का है. परहेज बोले तो ख्वाहिशात को एकदम काबू में रखने का. क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमजान मुबारक सबको.'
-
रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 21, 2020रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 21, 2020
अनुभव सिन्हा का रमजान को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
निर्देशक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और पवैल गुलाटी स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' बनाई थी जो कि घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बातचीत करती है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा.
पढ़ें- महिला ने दी देवोलीना, रश्मि, सिद्धार्थ को जान से मारने की धमकी, कहा- 'लाश भी नहीं मिलेगी'
अब वह आयुष्मान खुराना के साथ अगला प्रोजेक्ट करने वाले हैं, जिसके बारे में ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह 'अनेक' नाम की पॉलिटिकल थ्रिलर पर काम कर रहे हैं.