ETV Bharat / sitara

अनुभव सिन्हा ने रमजान से पहले लोगों को दी सलाह, 'सेहरी-इफ्तारी घर पे करने का' - रमजान पर अनुभव सिन्हा की सलाह

'आर्टिकल 15' निर्देशक अनुभव सिन्हा ने रमजान के पाक महीने के शुरू होने से पहले ट्वीट करके लोगों को परहेज का पाठ पढ़ाया और कहा कि इस बार 'सेहरी-इफ्तारी घर में ही करने का.' उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

ETVbharat
अनुभव सिन्हा ने रमजान से पहले लोगों को दी सलाह, 'सेहरी-इफ्तारी घर पे करने का'
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:20 PM IST

मुंबईः रमजान का पाक महीना आने को है, और इस बार लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलने की मनाही है. ऐसे में रमजान के दिनों में आसानी के लिए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने सभी से घर में ही सेहरी और अफ्तारी करने की अपील की.

'मुल्क' निर्देशक की यह अपील आम लहजे में थी, उन्होने लिखा, 'रमजान आ रहे हैं भाई लोग. इस साल सेहरी इफ्तारी घर पे करने का. नमाज भी घर पे अदा करने का. रमजान तो महीना ही परहेज का है. परहेज बोले तो ख्वाहिशात को एकदम काबू में रखने का. क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमजान मुबारक सबको.'

  • रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको।

    — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुभव सिन्हा का रमजान को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

निर्देशक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और पवैल गुलाटी स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' बनाई थी जो कि घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बातचीत करती है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा.

पढ़ें- महिला ने दी देवोलीना, रश्मि, सिद्धार्थ को जान से मारने की धमकी, कहा- 'लाश भी नहीं मिलेगी'

अब वह आयुष्मान खुराना के साथ अगला प्रोजेक्ट करने वाले हैं, जिसके बारे में ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह 'अनेक' नाम की पॉलिटिकल थ्रिलर पर काम कर रहे हैं.

मुंबईः रमजान का पाक महीना आने को है, और इस बार लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलने की मनाही है. ऐसे में रमजान के दिनों में आसानी के लिए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने सभी से घर में ही सेहरी और अफ्तारी करने की अपील की.

'मुल्क' निर्देशक की यह अपील आम लहजे में थी, उन्होने लिखा, 'रमजान आ रहे हैं भाई लोग. इस साल सेहरी इफ्तारी घर पे करने का. नमाज भी घर पे अदा करने का. रमजान तो महीना ही परहेज का है. परहेज बोले तो ख्वाहिशात को एकदम काबू में रखने का. क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमजान मुबारक सबको.'

  • रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको।

    — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुभव सिन्हा का रमजान को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

निर्देशक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और पवैल गुलाटी स्टारर सोशल-ड्रामा फिल्म 'थप्पड़' बनाई थी जो कि घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बातचीत करती है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा.

पढ़ें- महिला ने दी देवोलीना, रश्मि, सिद्धार्थ को जान से मारने की धमकी, कहा- 'लाश भी नहीं मिलेगी'

अब वह आयुष्मान खुराना के साथ अगला प्रोजेक्ट करने वाले हैं, जिसके बारे में ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह 'अनेक' नाम की पॉलिटिकल थ्रिलर पर काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.