मुंबई: म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक जिन्हें पिछले साल भारत के मीटू आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद 'इंडियन आइडल' के जूरी पैनल से हटा दिया गया था.
अब बच्चों के रियलिटी म्यूज़िक शो 'सुपरस्टार सिंगर' से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
इस बारे में रिकॉर्डिंग में बिजी होने की वजह से अनु से कोई संपर्क न होने की स्थिति में इस खबर की पुष्टि संगीतकार समीर अंजान ने कि जो कि अनु मलिक के साथ ही गाना गाते हैं.
समीर ने बताया, 'मैं सोनी टीवी चैनल रियलिटी म्यूज़िक शो 'सुपरस्टार सिंगर' का गेस्ट जज बनूंगा और अनु मलिक इस शो में मुझे ज्वाइन करेंगे.
आप इस शो को बहुत एंज्वाय करेंगे. आपको मेरे और अनु से गाने सुनने को भी मिलेंगे.'
अक्टूबर 2018 में अनु मलिक पर दो महिला गायकों ने मीटू आंदोलन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
हालांकि अनु ने इन आरोपों से इनकार किया.
समीर ने पहले सोशल मीडिया पर अनु के सपोर्ट में कहा था, 'यह वास्तव में चौंकाने वाला और दुखद आरोप है आज कल लोग किसी भी बात को बिना सबूत के पारित कर देते हैं.'
इस साल की शुरुआत से ही रियलिटी म्यूजिक शो 'इंडियन आइडल' के जज के रूप में अनु मलिक की वापसी की चर्चाएं थीं.